Noida News : क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों की शुरुआत हो चुकी है. वहीं शहरों की भीड़ भाड़ से दूर शांत और सूकून भरे पलों के लिए लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. अगर आप नोएडा (Hill Station Near Noida) या इसके आसपास रहते हैं और किसी अच्छी जगह न्यू ईयर की छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं, तो नोएडा के पास ऐसे कई हिल स्टेशन हैं जहां आप न्यू ईयर पार्टी करने अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
1. लैंसडाउन
समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन हर एडवेंचर लवर के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. नदी किनारे कैंपिंग, रंग-बिरंगे बाज़ार, खूबसूरत चर्च और नज़ारों वाला उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन गर्मियों में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है. नोएडा से लैंसडाउन आप लगभग 6 घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं.
2. नौकुचियाताल
जो लोग शांति से कुछ समय प्रकृति के बीच बिताना चाहते हैं, उनके नौकुचियाताल हिल स्टेशन एक परफेक्ट जगह है. नौकुचियाताल हरी-भरी हरियाली से घिरा हुआ है. इस जगह की शांति आपको पूरी छुट्टी में बेहद आकर्षित करेगी. वन्य जीवन और प्रकृति प्रेमियों को ये जगह बेहद पसंद आती है.
3.रेवलसर
रेवलसर एक ऑफबीट जगह है. नोएडा के पास आप इस हिल स्टेशन भी घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. कई मंदिरों और मठों से युक्त आप इस जगह पर भी शांति से कुछ समय बिताने जा सकते हैं.
4. कौसानी
इसके अलावा आप उत्तराखंड में स्थित कौसानी और हिमाचल में स्थित गुशैनी की भी सैर कर सकते हैं. कौसानी कुमाऊं क्षेत्र में अल्मोड़ा से लगभग 60 किमी दूर स्थित है. यह सुरम्य हिल स्टेशन लगभग हर जगह भव्य दृश्यों से युक्त है. समुद्र तल से 1890 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां देश और विदेश से टूरिस्ट आते हैं. आप कौसानी में ट्रैकिंग भी कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT