Meerut News: मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एक गांव में पास गन्ने के खेत में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पत्नी का शव मोटरसाइकिल के पास पड़ा था, जबकि पति की लाश एक पेड़ से लटकी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया. पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां कस्बे के गांधारी तालाब के पीछे शमशान मार्ग पर एक युवक और एक युवती का शव गन्ने के खेत के पास मिला. युवती का शव मोटरसाइकिल के पास पड़ा था. जबकि युवक का शव एक पेड़ से लटका हुआ था. इसके बाद दोनों शवों की पहचान की गई तो वह पति-पत्नी पाए गए. पति का नाम सूरज है जिसकी उम्र 25 साल है और पत्नी का नाम प्रिया है.
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही इनकी शादी हुई थी. यह दोनों थाना परीक्षितगढ़ के मावी गांव के रहने वाले हैं. खबर है कि कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे सूरज अपनी पत्नि प्रिया को घर से दवाई दिलाने बाइक से कस्बा परीक्षितगढ गया था. मगर अब दोनों का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पति ने पत्नी की पहले हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इस मामले में मेरठ के एसपी (देहात) कमलेश बहादुर ने बताया कि ‘थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में एक युवक और एक युवती का शव मिला है जिनकी पहचान पति-पत्नी के रूप में हुई है. दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.’
ADVERTISEMENT