Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बहू के गुटका खाने की लत ने शादी को तलाक तक पंहुचा दिया है. वहीं बहू ने अपने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है.बहू ने लिखित में पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा दिया है.
ADVERTISEMENT
घूंघट की आड़ में गुटखा खाती है दुल्हन
परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्ष आमने सामने आए, जहां पर वाक्य ही बदल गया. पति ने अपनी पत्नी पर गुटका खाने का आरोप लगाया. पति ने पत्नी को गुटका ना खाने के लिए कई बार मना किया. मना करने के बाद भी पत्नी ने गुटका खाना बंद नहीं किया. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी सुबह उठते ही गुटखा खाकर घर का काम करती है. परिवार ने भी कई बार गुटके का विरोध किया. कई बार समझाया गया. समझाने के बाद भी गुटखा खाना नहीं छोड़ा. तंग आकर पति ने ही पत्नी को छोड़ दिया.
घर में हर जगह मारती है पीक
बता दें कि छत्ता क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी शाहगंज क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. धूमधाम से शादी संपन्न हुई थी. शादी के बाद बहू ससुराल पहुंची. ससुराल में बहू घूंघट करती थी और घूंघट में ही गुटखा खाती रहती थी. गुटखा खाकर वह घर में पिकती थी. गुटके की पिक से बहू की पोल खुल गई. घर में आपस में खुसूर फुसूर होने लगी की बहू तो गुटखा खाती है. पति समेत घर वालों ने बहु को समझाया और गुटखा खाने के लिए कई बार मना किया लेकिन बहु नहीं माने और वह गुटखा खाती रही.
पत्नी ने लगाया ये आरोप
घरवालों का कहना न मानने पर बहु से सब की राह शुरू हो गई. पति गुटखा खाने वाली बहू को छोड़ दिया है. काउंसलर अमित गौड़ ने समझाने का प्रयास किया लेकिन गुटखा खाने वाली पत्नी को पति किसी भी सूरत में रखने को तैयार नहीं है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति गुजरात में काम करता है. उसके गुजरात में लड़कियों से अवैध संबंध हैं. पति के मोबाइल में लड़कियों के नम्बर देखे और बात करते भी सुना है. विवाहिता का आरोप है कि पड़ोसी की बहू के लड़का होने पर ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करते थे. तरह तरह के आरोप लगाकर घर से निकाल दिया है. कॉउंसलर के समझाने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला इसके बाद अगली तारीख दी गई है.
ADVERTISEMENT