Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई एक शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. प्रयागराज के रहने वाले विनय जायसवाल और उनकी पत्नी पूजा चौधरी का पांच साल पहले तलाक हुआ था. तमाम उतार-चढ़ाव के बाद दोनों ने फिर से शादी की और साथ रहने का फैसला किया. विनय जायसवाल ने अपनी फेसबुक पर शादी की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि 11 साल बाद फिर से एक होने का निश्चय किया और परिजनों की मौजूदगी में विधि-विधान से शादी की और रजिस्ट्रेशन के साथ तलाक की डिग्री को शून्य कराया. दोनों को एक साथ देखकर लोग भावुक हो गए.
ADVERTISEMENT
शादी, तलाक और फिर शादी
बता दें, कौशांबी थाना क्षेत्र में रहने वाले यह दंपती 2012 में विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे और 2018 में कानूनी रूप से तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. अब 2023 में फिर से ये एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बध गए हैं. दरअसल जब विनय को हार्ट अटैक आया तो इसकी जानकारी उनकी पूर्व पत्नी पूजा को हुई, तो वह विनय का ख्याल रखने चली आई. विनय ने अपनी पोस्ट में लिखा, उनकी ओपन हार्ट सर्जरी के बाद सीसीयू से लेकर घर तक पूरी रिकवरी के दौरान पूजा ने साथ निभाया.
हार्ट अटैक ने दोनों के दिलों बीच जमी दूरियों की बर्फ को पिघलाने का काम किया और दोनों फिर से एक हो गए. दोनों ने अपने मनमुटावों को भुलाकर एक दूसरे का का हाथ थामने का फैसला किया और बीती 23 नवंबर को दोनों ने एक दूसरे के परिवार की सहमति से कविनगर के आर्य समाज मंदिर में फिर से शादी की.
ADVERTISEMENT