वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का मोहम्मद शमी को मिलेगा तोहफा! यूपी सरकार की बड़ी तैयारी

बीएस आर्य

• 04:22 PM • 17 Nov 2023

ICC World Cup Final 2023 : 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. इस वर्ल्ड…

396737477_18359194684077682_2920954420524642374_n

396737477_18359194684077682_2920954420524642374_n

follow google news

ICC World Cup Final 2023 : 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में कोई भी टीम भारत को हिला नहीं पाई है और अब आखिरी जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. वर्ल्ड कप के आखिरी जंग में जिस खिलाड़ी पर पूरी भारत की नजर हैं वो हैं सेमीफाइनल के हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami). वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए विकेटों का झड़ी लगाने वाली शमी के गांव सहसपुर अलीनगर को जल्द ही यूपी सरकार तोहफा मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें...

मोहम्मद शमी को मिलेगा तोहफा

बता दें कि मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं. इस गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाने की बात चल रही है. इसी संबंध में सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्र समेत ब्लॉक के अधिकारियों ने जमीन को चिह्नित करने के लिए गांव का भ्रमण किया. यह जानने के बाद ग्रामीण बेहद खुश हैं. उधर, अमरोहा के डीएम ने इसकी पुष्टि की है.

डीएम राजेश त्यागी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को सहसपुर अलीनगर का दौरा किया और स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी.

अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने बताया कि,’ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रपोजल बना कर शासन को भेजा जा रहा है. और इस गांव में ओपन जिम बनाने का भी प्रस्ताव बनाया गया है. शासन द्वारा 20 मिनी स्टेडियम के बनाने के निर्देश थे जिसमें जनपद अमरोहा का भी मिनी स्टेडियम था जो चयनित होकर जा रह है.’

वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन है जारी

बता दें कि अमरोहा एक्सप्रेस के नाम से जाने जाने वाले शमी को शुरुआती को वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मैचों में जगह नहीं मिली थी. मगर हार्दिक पंड्या की चोट ने उनके लिए रास्ता बनाया. शमी ने इसके बाद 6 मैचों में 23 विकेट झटक लिए. वो अभी हाइएस्ट विकेट टेकर बॉलर भी हैं.

    follow whatsapp