Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवती के साथ जालसाझी और दुष्कर्म से जुड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि नदीम नामक युवक ने अपना नाम बदलकर पहले युवती को प्रेमजाल में फंसाया और फिर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे नजदीकियां बढ़ा लीं. इसके साथ ही नदीम ने लड़की को होटल बुलाकर उसके साथ कथित तौर पर रेप की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, अब मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
बता दें कि यह पूरा मामला मेरठ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र का है. यहां एक होटल में युवती के साथ कथित तौर पर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक नदीम ने नाम बदलकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया. पीड़िता का दावा है कि पिछले काफी समय से आरोपी उससे पवन बनकर बात कर रहा था. इसके बाद नदीम ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे नजदीकी बढ़ा ली. बकौल पीड़िता, फिर एक दिन आरोपी ने उसे होटल बुलाकर उसके साथ रेप कर दिया. वहीं इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की.
पुलिस ने क्या बताया?
इस प्रकरण पर बात करते हुए एसपी (सिटी) पीयूष सिंह ने बताया, “इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक का नाम नदीम है, जिसे अब जेल भेजा जाएगा.”
ADVERTISEMENT