Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से यातायात विभाग का अजीब कारनामा सामने आया है. यहां यातायात कर्मियों ने एक कार चालक का चालान काट दिया. मगर चालान काटने की वजह आपको हैरान कर देगी. दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक का इसलिए चालान काटा, क्योंकि कार चालक ने कार चलाते हुए हेलमेट नहीं लगाया था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि कार चालक ने अब हेलमेट पहनकर ही कार चलाना शुरू कर दिया है. चालक को हेलमेट पहनकर कार ड्राइव करते देख हर कोई हैरान है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल राहुल नाम का शख्स अपनी कार से कही जा रहा था. तब तब उसे शायद ही पता था कि उसका चालान ट्रैफिक पुलिस ने अजीब तर्क देकर काट दिया है. दरअसल चालान काटने की वजह दी गई कि राहुल ने कार चलाते हुए हेलमेट नहीं पहना हुआ था.
इस घटना के बाद राहुल ने अपनी कार को हेलमेट पहनकर ही चलाना शुरू कर दिया. अब राहुल जहां भी जाते हैं वह अपनी कार को हेलमेट पहनकर ही चलाते हैं. उनकी हेलमेट पहनकर कार चलाने की वीडियो क्षेत्र और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
क्या कहना है पीड़ित राहुल का
इस पूरे मामले पर राहुल का कहना है, “मुझे अभी कुछ दिन पहले एक चालान प्राप्त हुआ. उसमें मुझे बिना हेलमेट के कार ड्राइव करने का अपराधी बताया गया. झांसी में ऐसे ही हजारों चालान काटे जा रहे हैं. इसलिए अब मैंने चालान से बचने के लिए हेलमेट पहनकर कार ड्राइव करना शुरू कर दिया है.
इस पूरे मामले पर नगरा युक्त नगर निगम झांसी पुलकित गर्ग का कहना है कि अभी ये मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT