कौशांबी में अवैध कब्जा हटाने के दौरान हंगामा, पुलिस के सामने भिड़ गए लोग, बुलानी पड़ी फोर्स

अखिलेश कुमार

• 10:15 AM • 20 Oct 2022

यूपी के कौशांबी में गुरुवार को तालाब से अवैध कब्जा हटवाने के दौरान दो पक्ष आपस मे भीड़ गये. कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम के…

UPTAK
follow google news

यूपी के कौशांबी में गुरुवार को तालाब से अवैध कब्जा हटवाने के दौरान दो पक्ष आपस मे भीड़ गये. कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम के सामने ही बवाल हो गया. शिकायतकर्ता एवं अवैध अतिक्रमणकारी आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुी. पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई.

यह भी पढ़ें...

बवाल बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने थाना प्रभारी को जानकारी दी. फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बवालियों को पकड़कर थाने ले आए. राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि यह घटना कौशांबी के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार गांव का है. मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत पूरबशरीरा अंतर्गत पुनवार गांव में 3 बिस्वा का एक तालाब है.आरोप है कि तालाब में पूर्व प्रधान के भाई अशर्फीलाल ने कब्जा कर निर्माण कर रखा है. गांव के ही शिव बरन आदि ने अवैध कब्जे की शिकायत समाधान दिवस में किया था. शिकायत प्राप्त होने के बाद सदर एसडीएम प्रखर उत्तम ने राजस्व टीम भेजकर तालाब से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का फरमान जारी किया. एसडीएम का आदेश पाते ही राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, लेखपाल सुरेंद्र चौरसिया व प्रशांत उपाध्याय पुलिस बल के साथ बुधवार को जेसीबी लेकर अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंच गए.

इस बात की जानकारी जैसे ही अतिक्रमणकारियों को हुई तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. अतिक्रमणकारियों का कहना था कि शिकायतकर्ता शिव बरन आदि ने भी तालाब के कुछ हिस्से पर अवैध कब्जा कर रखा है. उनसे भी अवैध कब्जा हटवाया जाए. इस बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

राजस्व टीम एवं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे की जमकर पिटाई की. मारपीट देख पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उपद्रवी उनसे भी भिड़ गए. आरोप है कि पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गई. विवाद बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने पश्चिमशरीरा थाना अध्यक्ष भवानी सिंह को भी घटना की जानकारी दी. फौरन थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद वह बवाल कर रहे अतिक्रमणकारियों को पकड़ कर थाने उठा लाए. यहां पर राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

पेशी के दौरान अतीक अहमद ने की CM योगी की तारीफ, कहा- वह बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं

    follow whatsapp