Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मिलादुन्नबी जुलूस के मौके पर पत्थरबाजी हुई है. आरोप है कि जुलूस में निकल रहे धर्म विशेष के लोगों ने एक घर पर अचानक पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि जैसे ही मौके पर पहुंची पहुंची, तब तक सारे युवक वहां से भाग निकले. पुलिस ने वीडियो के आधार पर 6 युवकों को फौरन गिरफ्तार कर लिया तो वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला कुशीनगर में कसया थाने के गोला बाजार से सामने आया है. यहां ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकल रहा था. मगर यहां अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. दरअसल जुलूस के साथ निकल रहे युवकों ने अचानक गैर समुदाय के एक घर पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.
बता दें कि इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे वायरल कर दिया. ये वायरल वीडियो पूरे क्षेत्र में फैल गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने फौरन मौके से 6 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. मगर कई आरोपी मौके से फरार हो गए.
अब 19 लोगों किया गया गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने अब इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी धवल जायसवाल ने मामले की जांच और मामले में सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इस मामले ने एक बार फिर पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT