Lakhimpur Kheri: बीते शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश समेत देश के कई प्रदेशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. नोएडा-एनसीआर में भी भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग अपने-अपने फ्लैट से बाहर निकल आए. ये भूकंप तब आया जब या तो लोग अपने-अपने घरों में सोने की तैयारी कर रहे थे या सो गए थे. जैसे ही भूकंप का तेज कंपन महसूस हुआ, सभी चौंक गए और फौरन अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
ADVERTISEMENT
इस दौरान यूपी के लखीमपुर खीरी में एक शादी कार्यक्रम भी चल रहा था. दूल्हा मैरिज हॉल में था. मगर जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, ठीक वैसे ही शादी कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. लोग फौरन मैरिज हॉल से बाहर निकल कर आ गए. इस दौरान वहां मौजूद लोग दूल्हे को भी फौरन हॉल से बाहर निकालकर खुले मैदान में आ गए.
6.4 तीव्रता के भूकंप से हिली धरती
न्यूज एजेंसी एएनआई ने राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के हवाले से बताया कि नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी वजह से नोएडा में और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके मह्सूस किए गए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का यह तेज झटका रात 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किया गया. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. नोएडा में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए और अपने घरों से बाहर निकल आए. बीते एक महीने में यह तीसरी बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आए हैं.
ADVERTISEMENT