लखीमपुर खीरी के होटल में बज रहा था नाग-नागिन का गाना तभी निकल गया किंग कोबरा, वीडियो वायरल

अभिषेक वर्मा

• 08:19 AM • 29 Jul 2023

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक होटल में नाग-नागिन का गाना…

UPTAK
follow google news

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक होटल में नाग-नागिन का गाना बज रहा था तभी वहां अचानक किंग कोबरा सांप (King Cobra Viral Video)  फन फैलाकर बाहर निकल आया. ये सांप होटल पर लगे साउंड बॉक्स से निकला. सांप को देखते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई. हैरानी की बात ये है कि सांप ठीक उसी समय साउंड बॉक्स से बाहर निकला जब उसमें नाग-नागिन वाला गाना बज रहा था.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि सांप को देखते ही लोग हैरान रह गए और आनन-फानन में साउंड बॉक्स को उठाकर होटल से बाहर रखा दिया गया. खबर फैली तो और भी लोग वहां आ पहुंचे. जिसके बाद सांप को रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो हो रहा वायरल

घटना मैलानी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है. यहां ओमप्रकाश का चाय का होटल है. रोज की तरह शुक्रवार को लोग ओमप्रकाश के होटल में चाय-नाश्ता करने के लिए पहुंचे. होटल में गाना भी बज रहा था. तभी नाग-नागिन वाला एक गाना बजना शुरू हुआ तो अचानक से होटल में लगे साउंड बॉक्स से एक किंग कोबरा बाहर निकलता लोगों को दिखा. होटल में मौजूद लोग उसे देखते ही डर गए और वहां से बाहर निकल आए. होटल मालिक ने कुछ लोगों की मदद से साउंड बॉक्स को सावधानी से बाहर निकालकर रख दिया.

साउंड बॉक्स से किंग कोबरा सांप के निकलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ भाड़ इकट्ठा हो गई और लोग यह बोलते रहे कि सावन है भोलेनाथ के दर्शन कर लो. लेकिन तभी वही मौके पर मौजूद लोगों ने एक बोरे में किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू कर उसे ले जाकर झाड़ियों में सुरक्षित छोड़ दिया.

    follow whatsapp