उत्तर प्रदेश में सरकार के आदेश पर किए जाने वाला मदरसा सर्वे अब अपने आखिरी चरण में है. यह सर्वे 20 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. अब तक किए गए मदरसा सर्वे में 900 से ज्यादा अवैध मदरसे पाए गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा अवैध मदरसे मुरादाबाद में चलते पाए गए. मुरादाबाद में कुल 175 मदरसे फर्जी पाए गए हैं. वहीं सर्वे के दौरान फतेहपुर में भी कई ऐसे अवैध मदरसे पाए गए हैं.
ADVERTISEMENT
फतेहपुर में सर्वे के दौरान 149 मदरसों में से 38 मदरसे अवैध मिले हैं. जानकारी के मुताबिक ये मदरसे अवैध तरीके से जमीयत उलमा से हिन्दू (महमूद मदनी), दारुल उलूम नदवतुल उत्तमा लखनऊ , दीनी तालीमी कौंसिल लखनऊ के संरक्षण में चल रहा था.
फतेहपुर के अल्पसंख्यक अधिकारी प्रशांत साहू के मुताबिक अवैध संचालित हो रहे मदरसों के संचालको से उनके अभिलेखों को मांगा गया है. अवैध मदरसों की सर्वे रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी, जिसके बाद सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है.आपको बता दें कि यूपी सरकार के आदेश पर हुए सर्वे की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें बहुत से तथ्यों का खुलासा हुआ है. अलग-अलग जिलों के आंकड़े अब सामने आ चुके हैं.
वहीं फतेहपुर के तीनो तहसीलों की बात करें तो सबसे ज्यादा 19 अवैध मदरसे सदर तहसील उसके बाद बिंदकी तहसील में कुल 15 और खागा तहसील में कुल 3 मदरसे अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं. जांच के दौरान सबसे बड़ी बात यह मिली की अवैध संचालित मदरसे में कुल 50 छात्र , छात्राएं ऐसे मिले जो किसी अन्य विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. अल्पसंख्यक अधिकारी प्रशांत साहू के मुताबिक अवैध संचालित हो रहे मदरसा संचालकों से उनके अभिलेखों को मांगा गया है और शासन के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाई की जायेगी.
मदरसा सर्वे पर योगी सरकार के मंत्री का बयान, बताया सरकार के इस फैसले के पीछे क्या है वजह
ADVERTISEMENT