उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दुल्हन द्वारा नापसंद आने पर एक दूल्हे ने जहरीले पदार्थ खा लिया. इसके बाद दूल्हे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
परिवार के लोग बताते हैं कि विवाह के बाद घर लौटने पर दुल्हन के द्वारा नापसंद आने की बात पता चलने पर दूल्हे ने ऐसा कदम उठाया है. दूल्हे की हालत नाजुक बनी हुई है.
पूरा मामला जनपद के खरेला थाना कस्बा क्षेत्र के सादराय मोहल्ले का है. यहां रहने वाले राजू वाल्मीकि ने अपने 25 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार का विवाह मध्य प्रदेश के लवकुश नगर इलाके में रहने वाली प्रीति के साथ तय किया था. 20 मई को विवाह की सारी रस्में होने के बाद दुल्हन को विदा कर परिवार के लोग घर पहुंचे थे.
घर पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब प्रीति ने दूल्हा नापसंद होने की बात कह डाली. इसके बाद दूल्हा नितिन ने आव देखा न ताव, दुल्हन के नापसंद आने पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर डाला और तड़पने लगा. बेटे को तड़पता देख परिवार के लोगों में भी हड़कंप मच गया.
सभी लोग तत्काल उसे इलाज के लिए लेकर चरखारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे महोबा जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन हालत में सुधार होता ना देख उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया.
दूल्हे का पिता राजू और मां सुरजदेवी बताती हैं कि उन्हें नहीं पता था कि दुल्हन उसे पसंद नहीं आएगी. दुल्हन के पसंद न आने के कारण उसने यह कदम उठाया है. बेटे के इस कदम से सभी लोग हैरत में हैं तो वहीं दूल्हा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. वहीं दूल्हे के इस कदम से नवविवाहिता भी सदमें में है.
महोबा: बारात लेकर जा रहे दूल्हे को पुलिस ने बीच में किया अरेस्ट, किशोरी से रेप का है आरोप
ADVERTISEMENT