महोबा में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, 8 बच्चे घायल, जिला अस्पताल चल रहा इलाज

नाहिद अंसारी

• 04:52 PM • 19 Nov 2022

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे ऑटो में सवार तकरीबन एक दर्जन से अधिक…

UPTAK
follow google news

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे ऑटो में सवार तकरीबन एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए. इसमें 8 बच्चे घायल होने पर महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है, बाकी मामूली चुटहिल बच्चे अपने-अपने घर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि पूरा मामला श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के पवा गांव की है. जहां पर स्कूली बच्चों से भरा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऑटो में सवार स्कूली बच्चे घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर कस्बे में संचालित ब्रह्मानंद एजुकेशन एकेडमी में पढ़ने वाले 8 वर्ष से 17 वर्ष तक के स्कूली बच्चे ऑटो में सवार होकर अपने गांव पवा जा रहे थे. ऑटो में तकरीबन 14 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं. जैसे ही तेज रफ्तार ऑटो पवा गांव पहुंचा तभी एक साइकिल सवार के अचानक सामने आ जाने से ऑटो चालक का नियंत्रण वाहन से खो गया और अनियंत्रित ऑटो गांव में बने चबूतरे से जा टकराया.

दुर्घटना होने से ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए, जिसमें 8 बच्चों की हालत गंभीर होने पर परिवार के लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. सभी घायलों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. जहाँ डॉक्टरों की देखरेख सभी का इलाज किया जा रहा है.

देवरिया: कोचिंग से लौट रहे दरोगा के बेटे की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, हंगामा

    follow whatsapp