मऊ: सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ पोस्ट डालने के आरोप में SDO को किया गया सस्पेंड

सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मऊ के बिजली विभाग के एसडीओ को सस्पेंड कर दिया…

UPTAK
follow google news

सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मऊ के बिजली विभाग के एसडीओ को सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई शासन स्तर पर उनके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर किया है.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि एसडीओ द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही थी. विद्युत वितरण खंड प्रथम मऊ में सस्पेंड किए गए राधा कृष्ण राव एसडीओ तृतीय के पद पर तैनात थे. पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड वाराणसी के एमडी पंकज कुमार ने निलंबन की कार्रवाई की. उन्होंने एसडीओ के निलंबन से संबंधित लिखित आदेश जारी किया है.

गौरतलब है कि मऊ में तैनात एसडीओ तृतीय राधा कृष्ण राव द्वारा लगातार अपने फेसबुक पर कथित तौर पर सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही थी. जिसकी शासन में शिकायत की गई थी.

इसके बाद मुख्य अभियंता (वितरण) आजमगढ़ क्षेत्र और अधीक्षण अभियंता विधुत वितरण मंडल मऊ द्वारा यह पुष्टि किया गया कि इनके द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री को पोस्ट किया जा रहा है, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है. यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 के उल्लंघन एवं कदाचार की श्रेणी में आता है, इसलिए प्रथम द्रष्टया यह दोषी प्रतीत हो रहे हैं.

इसके बाद इस रिपोर्ट के आधार पर प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी पंकज कुमार ने एसडीओ राधा कृष्ण राव के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए इनको सस्पेंड कर दिया है.

मऊ के अधिशासी अभियंता अभिनव तिवारी ने इस कार्रवाई के बारे में बताया कि उनके (राधा कृष्ण राव) विरुद्ध शासन में शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी. उसी को लेकर यह कार्रवाई हुई है. यह कार्रवाई एमडी पूर्वांचल पंकज कुमार के द्वारा की गई है.

मऊ की नाबालिग किशोरी के साथ बिहार के मधुबनी में हुआ ‘गैंगरेप’, महिला समेत 3 गिरफ्तार

    follow whatsapp