यूपी के मऊ जिले में गुरुवार को बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मृत्यु हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर रतोही गांव में शाम करीब छह बजे तीन महिलाएं पशु चरा रही थीं. तभी अचानक बारिश होने लगी. उन महिलाओं ने अपने जानवरों को लेकर घर जाने की कोशिश की. तभी रास्ते में तेज कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली उन तीनों महिलाओं पर गिर गई.
इस हादसे में उषा चौहान (35) तथा देवलती (34) नामक महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि कौशल्या को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं.
सीतापुर में आकाशीय बिजली गिरने से दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत, कई घायल
ADVERTISEMENT