IPL ऑक्शन में मिले 8.40 करोड़ तो समीर रिज्वी के घर पर था ऐसा माहौल, दूर-दूर से आ रहे लोग

उस्मान चौधरी

20 Dec 2023 (अपडेटेड: 20 Dec 2023, 08:43 AM)

IPL Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मंगलवार को दुबई में हुई, जिसमें यूपी के खिलाड़ी समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को खरीदने…

UPTAK
follow google news

IPL Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मंगलवार को दुबई में हुई, जिसमें यूपी के खिलाड़ी समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को खरीदने के लिए टीमों में होड़ मच गई. मेरठ के युवा क्रिकेटर समीर रिज्वी की आईपीएल में 8 करोड़ 40 लाख में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. जिस पर उनके घर और गांव में खुशी का माहौल है. परिवार के लोगों के साथ रिश्तेदार ढोल की थाप पर झूम रहे हैं. वहीं समीर के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

IPL ऑक्शन में मिले 8.40 करोड़

मेरठ के रहने वाले समीर रिजवी बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और उन्होंने घरेलू सीजन में खूब रन बनाए हैं. समीर को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने यूपी टी 20 लीग में कानपुर सुपरस्टार के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे और समीर अंडर-19 में इंडिया बी के लिए खेल चुके हैं. समीर का जन्म साल 2003 में मेरठ के लोहिया गांव में हुआ था. वो अपने चार बहन भाई में सबसे छोटे हैं. रिजवी अंडर-19 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए खेल चुके हैं.

समीर रिज्वी के घर लगा लोगों को तांता

यूपी तक से बात करते हुए समीर के पिता हसीन ने बताया कि, ‘समीर की पढ़ाई में कोई रुचि नहीं थी और उसके मामा ही कोच हैं. समीर अबतक अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 के कैप्टन भी रह चुके हैं.’ वहीं समीर का कहना है कि उन्होंने जो मेहनत की है उसका फल उन्हें मिल रहा है. समीर बताते हैं कि उनके पिता पढ़ाई के लिए कई बार डांते भी थे. लेकिन परिवार की तरफ से उन्हें सपोर्ट मिला. उनका सपना भारतीय टीम में जगह बनाना है.’

कोच ने बताई ये बात

वहीं मामा और कोच तंकीब अख्तर ने बताया कि समीर 5 साल की उम्र से ही उनके साथ ग्राउंड में जाता था. क्रिकेट का शौक उसे बचपन से ही था वो बैटिंग शानदार करता था,वहीं से उसकी जर्नी शुरू हुई. आईपीएल में जो उसकी बोली लगी वह आइडियल है. समीर बहुत छक्के मारता है और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करता है.  चेन्नई ने उसे इतना महंगा खरीदा है तो कुछ सोच कर ही खरीदा होगा. समीर का बेस प्राइस 2 लाख रुपये था लेकिन उन पर सीएसके ने भरोसा जताते हुए अपने खेमे में शामिल कर लिया है.

    follow whatsapp