Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा नेता ने फेसबुक लाइव पर आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. मुरादाबाद में भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री वीर सिंह सैनी ने शनिवार को झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने का आरोप लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्होंने अपने विवाद के बारे में बताया था कि तीन दिन पहले लाड़ला बाद मंदिर में उन्हें और उनकी पत्नी को बेरहमी से पीटा गया था. फिलहाल, बीजेपी नेता खतरे से बाहर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
जहर खाने के बाद भाजपा नेता को मुरादाबाद के आशियाना कॉलोनी स्थित गुप्ता नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
फेसबुक लाइव आकर खाया जहर
फेसबुक लाइव आकर भाजपा नेता ने कहा कि, ‘कोई किस तरह से बदनाम करता है… तीन दिन पहले की घटना है. मेरे साथ लाड़ला बाद मंदिर में बहुत मार पिटाई हुई. पुलिस ने मेरी कोई नहीं सुनी. उन्होंने यहां तक कहा कि तुमने बलात्कार किया है. प्रशासन मेरी सुनने से तैयार नहीं है. मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है. पुलिस साथ देने को तैयार नहीं है और झूठे मुकदमे में फंसाने की मुझे धमकी दे रही है…’
वीर सिंह सैनी ने आगे कहा कि, ‘यदि मेरी मौत होती है तो उसके बाद भी लोग भाजपा को वोट जरूर दें. लेकिन कोई गरीब सैनी समाज का व्यक्ति पार्टी में ना आए. क्योंकि उस पार्टी में सम्मान नहीं मिल पाता. मैं इस कलंक को लेकर जीवित नहीं रह सकता. मेरे साथ इंसाफ हो. अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे फांसी दो.’
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि, ‘थाना कांठ लाड़ला बाद मंदिर में महावीर सिंह और वीर सिंह सैनी के बीच कुछ मामला हुआ था. इसके बाद महावीर सिंह ने छेड़छाड़ की तहरीर दी थी, तो वहीं वीर सिंह सैनी की तरफ से मारपीट की तहरीर दी. पुलिस टीम की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. आज वीर सिंह सैनी ने मंदिर पर जाकर जहर खा लिया था, अभी अस्पताल लेकर आया हूं. उपचार चल रहा है. होश में हैं फिलहाल.’
ADVERTISEMENT