Moradabad News: मुरादाबाद से बीते मंगलवार को जो तस्वीर सामने आई, उसने सभी को सन्न कर दिया. जिस उत्तर प्रदेश पुलिस के खौफ से इन दिनों अपराधियों की नींद गायब है, उसी उत्तर प्रदेश पुलिस पर खुलेआम पथराव किया गया. उपद्रवियों ने महिला पुलिसकर्मियों तक को नहीं बख्शा और उनपर भी पथराव किया. पहले तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. मगर जब पथराव तेज हुआ तो पुलिस भी मौके से पीछे हट गई. इस घटना का वीडियो कुछ ही पलों में क्षेत्र और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों भी वीडियो देख सकते में आ गए. बता दें कि ये पूरा विवाद एक मंदिर निर्माण से जुड़ा था, जिसको लेकर दो वर्ग आमने-सामने आ गए थे.
ADVERTISEMENT
आखिर मुरादाबाद में हुआ क्या था?
दरअसल मुरादाबाद में मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था. मंदिर के निर्माण कार्य का विरोध मुस्लिम वर्ग द्वारा लगातार किया जा रहा था. इसी विवाद को लेकर दो वर्ग आमने-सामने आ गए. मामले की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया. मुरादाबाद जैसे संवेदनशील क्षेत्र को देखते हुए पुलिस मौके पर शांति कायम करने पहुंची.
बता दें कि ये मामला मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र में रौंडा-झौंडा गांव का है. यहां मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची, पुलिस ने देखा कि लोग भारी संख्या में हंगामा कर रहे हैं. बुर्का पहने महिलाएं भी हंगामा और प्रदर्शन कर रही है. ये देख महिला पुलिस महिलाओं को समझाने के लिए आगे आईं. मगर महिलाओं ने पुलिस की एक ना सुनी और वहां हंगामा करती रही. ये देख महिला पुलिसकर्मियों ने थोड़ी सख्ती की और हल्का बल प्रयाग करते हुए लाठीचार्ज किया.
इतने में ही उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. पुलिस पर जमकर पत्थर फेंके गए. ये देख पुलिस पीछे हट गई. पुलिसकर्मी पत्थरों से खुद को बचाते रहे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों का वीडियो भी बना लिया.
मामले की जांच में ये सामने आया
हंगामे के बाद पुलिस और मजिस्ट्रेट ने मौके पर जाकर मामले की जांच की और मंदिर निर्माण से जुड़े विवाद को जाना. जांच के बाद सामने आया कि मंदिर निर्माण का कार्य ठीक स्थान पर किया जा रहा था. दूसरे वर्ग द्वारा बिना वजह मंदिर निर्माण का विरोध किया जा रहा था. मंदिर का निर्माण व्यक्तिगत स्थान पर किया जा रहा था.
पुलिस ने की उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है. पुलिस द्वारा 19 नामजद समेत 29 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. इस मामले में आरोपी 5 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. मौके पर शांति कायम करने के लिए पुलिस टीम को भी तैनात कर दिया गया है.
क्या बोले पुलिस अधिकारी
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा, “निर्माण कार्य चल रहा था. इसका विरोध किया जा रहा था. पुलिस वहां पहुंची और लोगों को हटाया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके 5 लोगों को अरेस्ट किया है. जांच में पाया गया है कि निर्माण कार्य सही स्थान पर किया जा रहा था. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT