Moradabad News: मुरादाबाद से सोमवार को देहरादून के लिए चली काठगोदाम एक्सप्रेस में 17 साल की एक नाबालिग लड़की की वजह से सनसनी फैल गई. दरअसल, इस लड़की ने खुद को पाकिस्तान का बताया और कहा कि उसके सारे डॉक्यूमेंट खो गए हैं. इसके बाद निखिल शर्मा नामक युवक लड़की को मुरादाबाद के जीआरपी थाने में ले आया और जीआरपी को पूरे मामले की सूचना दी. जीआरपी ने तुरंत अन्य जांच एजेंसी को इस प्रकरण के बारे में बताया, जिसके बाद लड़की से घंटों तक पूछताछ की गई. पूछताछ में कुछ और ही कहानी निकल कर आई. अब लड़की ने खुद को मेरठ का रहने वाला बताया. खबर है कि लड़की कुछ हद तक मानसिक रूप से कमजोर और उसकी पहले से गुमशुदगी भी दर्ज है. इसके बाद परिजनों से संपर्क करके उन्हें उनकी बेटी सौंप दी.
ADVERTISEMENT
लड़की ने सुनाई थी झूठी कहानी
आपको बता दें कि युवती ने पहले झूठी कहानी सुनाते हुए कहा था कि वह पाकिस्तान के कराची से भारत अपनी दोस्त से मिलने आई है. मगर घंटों की पुछताछ के बाद जानकारी मिली कि उसका नाम बुशरा है और वह मेरठ जिले की रहने वाली है.
मानसिक रूप से है कमजोर
सीओ जीआरपी देवी दयाल ने बताया, “लड़की मेरठ की रहने वाली है और थोड़ा मानसिक रूप से कमजोर है. तीन दिन पहले घर से निकली थी. वहां उसकी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज है. उसके भाई और पिताजी आए थे, जिसके बाद लड़की को उन्हें सौंप दिया गया.
ADVERTISEMENT