Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां स्कूल में एक छात्र की शिक्षक ने इतनी पिटाई कर दी कि छात्र को आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा. पीड़ित छात्र क्लास-7 में पढ़ता है और उसकी उम्र 13 साल है. आरोप है कि टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई की थी.
ADVERTISEMENT
फिलहाल पीड़ित छात्र अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा हुआ है. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है और स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि शिक्षक ने बच्चे के साथ इतनी मारपीट की है कि बच्चे को दिल का दौरा पड़ गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला थाना मझोला इलाके के दिल्ली रोड स्थित स्कूल आर्यंस इंटर नेशनल से सामने आया है. आरोप है कि स्कूल टीचर ने यहां कक्षा 7 में पढ़ने वाले 13 साल के छात्र दिव्यांश की पिटाई कर डाली. इससे छात्र की हालत बिगड़ गई और उसे फौरन आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा.
बच्चे को आया हार्ट अटैक
परिजनों का आरोप है कि पुष्कर सिंह नाम के शिक्षक ने छात्र के पहले सीने में घूसा मारा और फिर धक्का दिया. परिजनों का आरोप है कि इससे छात्र के हार्ट के सॉफ्ट टिश्यू में इंजरी हो गई. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने मामले की शिकायत स्कूल मैनेजमेंट से भी की. मगर वहां उल्टा उनके साथ ही अभद्रता की गई. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक की पिटाई से बच्चे को दिल का दौरा पड़ गया है.
शिक्षक ने सीने पर मारा मुक्का
पीड़ित छात्र दिव्यांश के दादा अनिल कुमार ने बताया, “दिव्यांश के सीने में पुष्कर सिंह नाम ने टीचर ने मुक्का मारा और फिर धक्का दे दिया. इससे उसका हार्ट का सॉफ्ट टिश्यू फट गया और उसको आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा. जब हम प्रिंसिपल के पास गए तो हमसे कहा गया कि तुम्हारा बच्चा मारा तो नहीं है. जिंदा है. इसके बाद हमसे अभद्र भाषा में बात की गई. हम अपने पुलिस को तहरीर दी है और डीएम को ज्ञापन दिया है.”
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया, “इस मामले में प्रार्थना पत्र दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल बच्चा अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT