Moradabad News: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. दरअसल, यहां बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा के लॉकर में एक महिला के काफी समय से 18 लाख रुपये रखे थे, जिन्हें दीमक ने खा लिया. इस घटना के बाद बैंक में सनसनी मच गई, हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? वहीं इस मामले में अब लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विशाल दीक्षित ने बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विशाल दीक्षित ने कहा, “अभी तक यही पता चल पाया है कि महिला के लॉकर में काफी पैसे रखे हुए थे जिन्हें दीमक ने खा लिया. लॉकर पॉलिसी जो बैंक्स में होती है वो आमतौर पर यही है कि नैचुरल कैलेमिटी में बैंकर्स कम्पंसेशन देने के लिए बाध्य है. एक तरीके से यह एक्सीडेंटल इंसिडेंट है. जांच इसमें ब्रांच और बैंक के लेवल पर की जा रही है, ऐसी मुझे जानकारी है. बैंकर्स द्वारा दीमक से बचाव के लिए छिड़ाव किया गया था, फिर भी यह घटना क्यों घटी इसकी जांच की जा रही है.”
क्या है मामला?
दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा में आशियाना निवासी अलका पाठक ने अपनी बेटी की शादी के लिए अक्टूबर 2022 में जेवर के साथ 18 लख रुपये लॉकर में रखे थे. यह घटना सोमवार को पता चली जब बैंक ऑफ बड़ौदा में उनको एग्रीमेंट रेनुवल और केवाईसी के लिए बुलाया गया था. जब वह सोमवार को पहुंचीं तब उन्होंने लॉकर खोल कर देखा जिसमें थैली में करीब 18 लाख रुपये के साथ जेवर रखे थे. लॉकर खोलने के बाद उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि दीमक उनके सारे नोट खा गई है. उन्होंने इस मामले की जानकारी बैंक को दी . इसके बाद से यह मामला चर्चाओं में आ गया और बैंक मामले की जांच कर रही है.
महिला ने बेटी की शादी के लिए रखे थे पैसे
वहीं इस घटना को लेकर पीड़िता अलका पाठक ने कहा कि उनका एक छोटा सा बिजनेस है, बिस्तर सप्लाई का और वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं. उनकी बेटी की शादी हुई थी तब उन लिफाफों से मिले पैसे साथ ही साथ बिजनेस और ट्यूशन पढ़ाते हुए जो उनकी जमा पूंजी थी. उन्होंने वह अपनी दूसरी बेटी की शादी के लिए लॉकर में रख दी थी.
ADVERTISEMENT