मुरादाबाद की क्राइम ब्रान्च की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रान्च की टीम ने ई-चालान वेबसाइट को हैक करके सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के सदस्य ई-चालान की धनराशि कम और डिलीट करके सरकार का लाखों रुपये का राजस्व नुकसान पहुंचा चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस गिरोह में शामिल बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से बड़ी मात्रा में नकली मुहर भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार ये गैंग हैकिंग करके अब तक 15 लाख रुपये के राजस्व को नुकसान पहुंचा चुका है.
बता दें की उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बड़े शहरों में वाहनों का अब ई चालान किया जा रहा है. जिससे पूरी प्रकिया सरकारी साइट पर अपलोड हो जाती है. लेकिन टेक्नोलॉजी के फायदे के साथ उसके नुकसान भी देखने को मिल रहे है. कुछ साईबर ठगों ने ई-चलान के पोर्टल को हैक करके प्रदेश सरकार को लगभग 15 लाख रुपए का चूना लगा दिया है.
इस वारदात पर मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुरादाबाद यातायात पुलिस ने अगस्त 2022 ई-चालान रिपोर्ट डाउनलोड की, जिसमें गड़बड़ी सामने आई. पुलिस और साइबर सेल ने मामले की जांच की तो पता चला कि आईडी हैक कर ई-चालान की धनराशि कम और डिलीट की गई है.
एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि शाने आलम निवासी ग्राम व थाना मैनाठेर में एक कंप्यूटर की दुकान थी. वह इसी में बैठकर कंप्यूटर पर ई-चालान जमा करने का काम करने लगा. इसलिए ई-चालान की पूरी प्रक्रिया से वाकिफ हो गया था. फिर सिस्टम को हैक करके ई-चालान की बेवसाइट पर हेर फेर करना शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारा अनुमान है कि इन्होंने प्रशासन के 15 लाख के राजस्व का नुकसान किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और इनके बाकी के साथियों की तलाश जारी है.
मुलायम सिंह यादव को अपने हाथ से खिलाने वाली अम्मा भी भावुक, पैतृक गांव में हो रही पूजा
ADVERTISEMENT