Jyoti Maurya Case: उत्तर प्रदेश की चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का मामला दिन पर दिन नए पहलुओं के साथ उलझता ही जा रहा है. अब इस केस मे ज्योति की जेठानी शुभ्रा ने आरोप लगाते हुए नई बातें बताई हैं. ज्योति की जेठानी के अनुसार, उनकी शादी भी धोखाधड़ी से कराई गई और दहेज के लिए उनका उत्पीड़न किया गया. वहीं, अब ज्योति की जेठानी आलोक मौर्य के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कह रही हैं. आपको बता दें कि ज्योति ने भी अपने पति आलोक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. इस बीच यूपी तक की टीम ने शुभ्रा से फोन पर खास बातचीत की है. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या-क्या बताया.
ADVERTISEMENT
सवाल: इन लोगों से क्या दिक्कत थी, क्या समस्या है?
जबावः “मेरी दिक्कत यह है कि मेरे हसबैंड ड्रिंक करते हैं. बहुत ज्यादा मेरे साथ मारपीट करते हैं. कोई रीजन नहीं होता है. इसमें पूरे परिवार की सहमति होती है. 10 तारीख को मुझे जान से मारने की धमकी दी गई. मेरी एफआईआर नहीं लिखी जा रही है. फिर 15 तारीख को मेरे हसबेंड मेरे साथ मारपीट करने लगे.”
सवाल: पुलिस आई थी क्या?
जबावः “पुलिस आई समझा कर चली गई, तभी से मुझे लगातार धमकी देते जा रहे हैं कि तुझे बदनाम कर देंगे. मेरे परिवार को लगातार धमकी दी जा रही है. अगर मेरी एफआईआर टाइम पर हो गई होती तो मुझे मेंटल टॉर्चर नहीं सहना पड़ता.”
सवालः आलोक मौर्य जो ज्योति मौर्य के पति हैं, उनकी आप क्या लगती हैं?
जबावः “भाभी हूं…सगी भाभी हूं. ये तीन भाई हैं. अशोक मौर्य, विनोद मौर्य और आलोक मौर्य. मैं विनोद मौर्य की वाइफ हूं.”
सवाल: विनोद मौर्य क्या करते हैं?
जबावः “जीएसटी में हैं.”
सवाल: शादी आपको झूठ बोलकर की गई थी?
जबावः “इन्होंने झूठ बोल कर शादी की थी, जो पद था उस पर झूठ बोला और शादी की.”
सवाल: आप क्या करती हैं?
जबावः “मैं गवर्नमेंट टीचर हूं.”
सवाल: किस तरह की प्रताड़ना होती थी?
जबावः “प्रताड़ना की वजह अगर मैं आपको बताऊं तो पैसों की डिमांड होती है. तब से लेकर अभी तक सारी चीजों के लिए मुझे पैसों को लेकर परेशान किया गया. जब शादी हुई थी तो 5 लाख की गाड़ी, 5 लाख कैश…5 लाख के जेवर सारी चीजें दी गईं. उसके बाद भी जो सारी चीजें होती हैं…वे सभी चीजें दी गईं…मेरे घर वालों को एक प्लॉट भी देना पड़ा इनको.”
सवाल: आप अभी किनके साथ रह रही हैं?
जबावः “मैं इनके साथ ही रह रही थी अभी तक. जब ज्यादा मारपीट होने लगी गंदी-गंदी गालियां देने लगे. मेरा टॉर्चर हो गया था. फिर मेरे घर वाले आए थे उन्होंने बात की…उसी समय उन्होंने कहा कि मैं इसको घर से निकाल दूंगा. फिर इतना कहने के बाद मेरे साथ रात में मारपीट हुई उस वजह से मुझे घर छोड़ना पड़ा.”
सवाल: ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के प्रकरण पर क्या कहेंगी?
जबावः “इस पर मैं क्या बोलूं…यह पति-पत्नी का मैटर है.”
सवाल: ज्योति ने एफआईआर कराई है, क्या कहेंगी आप?
जबावः “यह लोग पैसे के लिए परेशान करते हैं. उनको भी इसी तरीके से परेशान करते थे. घर से गाड़ी के लिए दहेज के लिए सामान के लिए परेशान करते थे.”
सवालः क्या उनकी भी शादी झूठ बोलकर की गई थी कि ग्राम विकास अधिकारी हैं?
जबावः “बिल्कुल उनके साथ तो शादी का कार्ड जो वायरल हो रहा है कह रहे हैं कि फेक है वह बिल्कुल फेक नहीं है. सही कार्ड है. ऐसे ही मेरे हसबेंड का लिखा था इंटेलिजेंस ब्यूरो. सब झूठ बोलते हैं यह लोग.”
सवाल: क्या आपके हस्बैंड इंटेलिजेंस ब्यूरो में हैं?
जबावः “नहीं वह जीएसटी में है. मगर इंटेलिजेंस ब्यूरो लिखा हुआ है कार्ड पर. आलोक का ग्राम विकास अधिकारी लिखा है कार्ड पर. अशोक मौर्य का अध्यापक लिखा हुआ है, वह सफाई कर्मी है.”
ADVERTISEMENT