Barabanki News: यूपी के बाराबंकी में तेज़ आंधी तूफान से थाना दरियाबाद में लगे लगभग 50 फिट लंबा रेडियो टावर अचानक गिर गया, जिसमें दबकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. रेडियो टावर की लंबाई अधिक होने की वजह से पहले थाने की बिल्डिंग पर गिरने के बाद दूसरे छोर पर खड़े सिराजुद्दीन के सिर पर लोहे की राडे गिर गयी. सिर पर चोट लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई. इस घटना में दो सिपाही भी मामूली रूप से घायल हुए हैं.
ADVERTISEMENT
आंधी में गिरा 50 फिट लंबा रेडियो टावर
आपको बता दें कि शनिवार को जिले के हर थाने पर जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए थाना दिवस का आयोजन चल रहा था. दरियाबाद थाने में खुले मैदान में थाना दिवस चल रहा था. तभी मौसम का मिजाज बिगड़ा, तेज़ आंधी तूफान की वजह अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान थाने के अंदर लगा रेडियो टावर गिर गया. जिसमें अयोध्या जिले के थाना पटरंगा के रहने वाले सिराजुद्दीन की मौके पर मौत हो गयी. मृतक सिराज अपने ज़मीन विवाद को सुलझाने के सिलसिले में थाना दरियाबाद आये थे. थाना दिवस में अपनी फरियाद की अर्जी लेकर खड़े थे. तभी अचानक तेज आंधी-तूफान आया, लोग जब तक कुछ समझ पाते थाने में लगा लगभग 50 फिट लंबा रेडियो टावर सिराजुद्दीन पर गिरा. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक
वहीं इस घटना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि, ‘दरियाबाद थाना दिवस के दौरान आयी आंधी तूफान से रेडियो टॉवर गिर गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी व दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. मृतक अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. इनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. मृतक सिराजुद्दीन निवासी कोपेपुर, थाना पटरंगा, जनपद अयोध्या के निवासी थे.’
ADVERTISEMENT