बेघर हो जाएंगी ऑस्कर विजेता स्माइल पिंकी! वन विभाग ने भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

सुरेश कुमार सिंह

29 Sep 2023 (अपडेटेड: 29 Sep 2023, 04:34 PM)

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर के रामपुर ढबही ग़ांव की रहने वाली स्माइल पिंकी इन दिनों फिर से सुर्खियों में है. ऑस्कर…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर के रामपुर ढबही ग़ांव की रहने वाली स्माइल पिंकी इन दिनों फिर से सुर्खियों में है. ऑस्कर विजेता मिर्जापुर की ‘स्माइल पिंकी’ की मुस्कान छिन सकती है. दरअसल, 2008 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में आयोजित आस्कर पुरस्कार में पिंकी सोनकर के जीवन पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म स्माइल पिंकी को आस्कर मिला तो पिंकी के सम्मान में पूरा प्रशासनिक अमला उनके गांव में उमड़ पड़ा. जिला प्रसाशन द्वारा उन्हें घर बनाने और रहने के लिए जमीन दी गयी. गांव के ग्रामीणों को भी इसी तरह से जमीन मिली. मगर अचानक 21 सितंबर 2023 को वन विभाग ने ग्रामीणों को नोटिस भेजकर बेदखली का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें...

छिन सकती है ‘स्माइल पिंकी’ की मुस्कान

वन विभाग ने 26 सितंबर तक ग्रामीणों से जवाब मांगा था. नोटिस के तहत वन विभाग इस जमीन को अपना बता रहा है. सभी बने घरों को अवैध बता रहा है. स्माइल पिंकी के पिता राजेन्द्र सोनकर और ग्रामीण नोटिस मिलने के बाद अधिकारियों के पास पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जमीन वन विभाग की है तो हमें नहीं पता था. खुद अधिकारियों ने पिंकी के आस्कर पुरस्कार जीतने पर यह जमीन बसने के लिए दिया था. मगर अब इस जगह को वन विभाग अपना बता रहा है.

‘पहले घर दिया अब नोटिस’

पिंकी के पिता राजेंद्र सोनकर ने बताया कि, ‘2008 में सभी लोग जुटे थे. घर बनाये और अब कह रहे है कि जंगल का जमीन है. वन विभाग ने नोटिस दिया है.’ वहीं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का कहना है कि, ‘इस नोटिस को लेकर एक कमेटी बना दी गयी है. न्यायोचित निर्णय किया जाएगा. न्याय पूर्ण निस्तारण कराकर समस्या का हल किया जाएगा कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं होगा.’

    follow whatsapp