PCS ज्योति मौर्य के पति आलोक ने मनीष दुबे को खूब सुनाई खरी खोटी, साथ ही कर दी ये बड़ी मांग

पंकज श्रीवास्तव

• 08:50 AM • 11 Jul 2023

Jyoti Maurya News: यूपी की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.…

UPTAK
follow google news

Jyoti Maurya News: यूपी की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मगर इस बीच आलोक ने मनीष दुबे पर जमकर हमला बोला है. आपको बता दें कि मनीष दुबे उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में कार्यरत हैं और आलोक का आरोप है कि उनका ज्योति मौर्य से एक्स्ट्रा मेरिटियल अफेयर चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

ज्योति से समझौते के लिए तैयार: आलोक

इस बीच यूपी तक से बात करते हुए आलोक ने कहा जो आरोप मनीष के ऊपर लगे थे, उनमें वह दोषी पाए गए हैं, उनपर बड़ी कार्रवाई हो जिससे और कोई दूसरा परिवार न बिखरे. वहीं, ज्योति मौर्य के लगाए गए आरोपों को आलोक मौर्य ने बेबुनियाद बताया है. आलोक मौर्य ने कहा है कि वो अपनी बेटियों के लिए ज्योति मौर्य से समझौता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

‘बेटियां मेरे साथ रहें’

ज्योति के पति आलोक मौर्य ने कहा है कि उनको अपने बच्चों से मिलने दिया जाए, वो इस समय बच्चों से दूर हैं. वहीं, आलोक यह भी चाहते हैं कि बेटियां उनके पास रहें.

तलाक अर्जी मामले में कोर्ट नहीं पहुंचीं ज्योति

ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य के परिवार का मामला परिवारिक कोर्ट पहुंच गया है. आज यानी 11 जुलाई को दोनों को कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया गया था. मगर पारिवारिक कोर्ट प्रयागराज में ज्योति मौर्य पेश नहीं हुईं. ज्योति मौर्य के वकील ने हाजिरी माफी की अर्जी कोर्ट में दी, जबकि आलोक पारिवारिक अदालत में पेश हुए.

दरअसल ज्योति मौर्य ने पति आलोक से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. आलोक मौर्य के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल वाद की कॉपी मांगी है.

गौरतलब है कि पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच संबंधों में दरार आ गई थी. वहीं आलोक ने ज्योति पर मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था. इसके बाद ज्योति ने पति आलोक कुमार और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया था. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

2010 में हुई थी आलोक और ज्योति की शादी

आपको बता दें कि आलोक और ज्योति की साल 2010 में शादी हुई थी. इसके बाद 2015 में एसडीएम के पद पर ज्योति का चयन हो गया. UPPCS परीक्षा में ज्योति ने 16वी रैंक हासिल की थी. ज्योति मौर्य इन दिनों बरेली स्थित चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं.

    follow whatsapp