Pilibhit News: पीसीएस ज्योति मौर्य का केस लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है. दरअसल पीलीभीत में रहने वाले एक पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी के कहने पर उसे कनाडा भेजा. कनाडा भेजने में उसपर 25 लाख रुपये खर्च भी किए. मगर पत्नी ने कनाडा पहुंचते ही उससे रिश्ता तोड़ दिया और उससे संपर्क रखना बंद कर दिया. अब पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला
दरअसल ये पूरा मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर मकरंदपुर से सामने आया है. यहां रहने वाले गुरपिंदर ने पुलिस से शिकायत करते हुए अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
पति गुरपिंदर ने बताया, “शादी के बाद से मेरी पत्नी विदेश में जाकर नौकरी करना चाह रही थी. पत्नी की जिद करने पर मैंने करीब 25 लख रुपए खर्च करके अपनी पत्नी को कनाडा भेजा. मगर उसने वहां जाते ही मेरे से बात करना भी बंद कर दिया.”
पत्नी ने कहा था कि वो मुझे भी बुला लेगी
पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने कहा था कि जब वह कनाडा चली जाएगी तब वह उसे भी वहां बुला लेगी. मगर पत्नी को कनाडा गए 1 साल हो गया है. पति के मुताबिक, पिछले 1 साल से जब से वह कनाडा गई है, उसकी अपनी पत्नी से बात तक नहीं हो पाई है.
ससुराल वालों ने की मारपीट
पीड़ित पति के मुताबिक, जब वह इस बात की शिकायत करने अपनी पत्नी के घर ढकिया जलालपुर थाना बिलसंडा पीलीभीत गया तो ससुराल वालों ने उसकी पत्नी का ही पक्ष लिया और कहा कि वह उसके साथ झगड़ा करता है.
पीड़ित पति के मुताबिक, बीते 20 अप्रैल 2023 को ससुराल बाले उसके घर आए और उसे घर में घुसकर मारा. पीड़ित के मुताबिक, उसके पिता का भी ससुराल वालों ने काफी अपमान किया. पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. बड़ी मुश्किल से उनकी जिंदगी बच पाई है.
लड़की के पिता ने भी लगाए अपने दामाद पर गंभीर आरोप
दूसरी तरफ इस मामले में आरोपी पत्नी के पिता जसपाल ने अपने ही दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि, “मेरा दामाद नशेड़ी है. मेरी बेटी को शादी के बाद से पीटने लगा था. पुलिस से शिकायत भी की थी. बिलसंडा में मुकदमा भी दर्ज कराया था. हमारा कई बार समझौता हुआ है, लेकिन वह हर बार माफी मांग लेता था. हमने ही दामाद को पैसे दिए थे कि वह दोनों विदेश चले जाए. मगर मेरी बेटी का वीजा आ गया और दामाद का नहीं आया. वीजा आना हमारे हाथ में नहीं था.
पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ किया केस दर्ज
इस मामले में पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी और उसके घरवालों समेत 5 के खिलाफ 420, 452, 323, 504, 427 धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया, “मामले में धोखाधड़ी आदि के आरोप की प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच जारी है.”
ADVERTISEMENT