मुजफ्फरनगर : वर्दी का रोब दिखा लड़कियों से करता था ठगी, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी दारोगा

संदीप सैनी

• 03:17 PM • 03 Oct 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) जनपद पुलिस ने आरपीएफ के एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) जनपद पुलिस ने आरपीएफ के एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने फर्जी आई कार्ड वर्दी और अन्य सामान भी बरामद किया गया है. हैरानी की बात ये है कि शख्स RPF का फर्जी दरोगा बनकर कई शादियां भी कर चुका है. यह शख्स नौकरी करने वाली युवतियों को वर्दी के प्रभाव में अपने चंगुल में फंसा लेता था, जिसके बाद उनसे अवैध रूप से धन उगाही करता था.

यह भी पढ़ें...

वर्दी का रोब दिखा लड़कियों से करता था ठगी

दरअसल, मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पर मंगलवार को पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो आरपीएफ का फर्जी दरोगा बनकर युवतियों को ठगता था. जानकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तासीन नाम का यह शख्स रेलवे पुलिस का फर्जी दरोगा बनकर बाकायदा पुलिस की वर्दी पहनकर नौकरी पेशा करने वाली युवतियों को निशाना बनाता था. वर्दी के प्रभाव में उन्हें अपने चंगुल में फंसा लेता था. इसके बाद यह शख्स उन युवतियों से धन उगाही करता था. गिरफ्त में आये तासीन नाम के इस व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर कई युवतियों से शादी भी की हुई है. इसके पास से पुलिस ने आरपीएफ के दरोगा की फर्जी वर्दी, आरपीएफ का फर्जी आई कार्ड, और कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं.

अब पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी दारोगा

आपको बता दें कि दिल्ली निवासी लाडली नाम की एक महिला ने नई मंडी थाने पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी. महिला ने शिकायत में कहा था कि मखियाली गांव निवासी तासीन चौधरी पुत्र मोहम्मद जमशेद ने जाली दस्तावेज दिखाकर खुद को RPF का दरोगा बताते हुए उससे शादी की थी. आरोप है की शादी के बाद यह फर्जी दरोगा तासीन पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाते हुए मारपीट और गाली गलौज की घटना को लगातार अंजाम देता था. साथ ही आरोप है कि इस फर्जी दरोगा ने अपनी पहली शादी को छुपा कर दूसरी शादी की थी. पीड़ित महिला की माने तो इस आरोपी फर्जी दरोगा तासीन ने जालसाजी से उससे ओर अपनी दूसरी पत्नी तरककुम जहरा से लाखों रुपए हड़प कर फोन पर तीन तलाक देकर खुद से अलग कर लिया.

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामले में नई मंडी क्षेत्राधिकारी हेमंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि,’थाना नई मंडी पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम है तासीन चौधरी पिता का नाम शमशेर जो की मखियाली थाना नई मंडी का रहने वाला है. जांच में पाया गया है कि यह RPF का फर्जी दरोगा है. इसके पास से फर्जी आई कार्ड, फर्जी दरोगा की वर्दी तथा अन्य फर्जी डॉक्यूमेंट मिले हैं. इसके द्वारा फर्जी दरोगा बनाकर दो शादी भी की गई है. इस संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है.’

    follow whatsapp