Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में मनमाफिक ड्यूटी न लग पाने से नाराज महिला टीचर ने नगर निगम इंटर कॉलेज में हंगामा कर दिया. ड्यूटी लगाने वाले टीचर की चप्पल से पिटाई कर दी. महिला की चप्पल से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला टीचर दूसरे शिक्षक को चप्पल से मारती हुई नजर आ रही है. घटनाक्रम के दौरान नगर निगम इंटर कॉलेज में हंगामा मचा रहा. शिक्षिका के इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स तमाम कमेंट कर रहे हैं
ADVERTISEMENT
चप्पल लेकर बरस पड़ी प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर
बताया जा रहा है कि महिला टीचर अलका उपाध्याय एत्मादपुर ब्लॉक के भवाई प्राथमिक विद्यालय में तैनात है. डीएलएड की परीक्षा में महिला शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है. महिला शिक्षक इस बात से नाराज थी और अपने पति के साथ नगर निगम इंटर कॉलेज पहुंची थी. डीएलएड की परीक्षा में महिला शिक्षक और उसके पति ने विशेष कक्ष में अपनी ड्यूटी लगवाने की बात कही. कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने ऐसा करने से मना कर दिया. इस पर महिला शिक्षक ने हंगामा कर दिया और टीचरों पर चप्पल से हमला बोल दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई लेकिन दोनों पक्षों ने पूरे मामले में कार्रवाई से इनकार कर दिया.
ADVERTISEMENT