कहते हैं सपनों और शौक के आगे कुछ नहीं होता है. इंसान हमेशा चाहता है कि वह अपने सपनों और शौक को पूरा करें. वहीं अपनी शादी में भी लोग अपने सारे सपने पूरे करना चाहते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दुल्हन की विदाई खासा चर्चा का विषय बन गई है. इस विदाई के बारे में जिसको भी पता चला वो पहले से समय निकाल कर इस खास विदाई को देखने पहुंच गया. इस खास विदाई में दूल्हे राजा की हेलीकॉप्टर से एंट्री किसी फिल्मी हीरो की एंट्री से कम नहीं थी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि रायबरेली में रिटायर्ड कर्मचारी के व्यवसायी बेटा शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर गांव पहुंचा तो स्वागत के लिए लोग उमड़ पड़े. क्या परिजन, नाते-रिश्तेदार और ग्रामीण दूल्हा-दुल्हन की एक झलक पाने को लेकर बेताब दिखे.
बता दें कि मऊ निवासी नरेश प्रताप सिंह की पुत्री लक्ष्मी सिंह का विवाह रायबरेली जिले के रहने वाले बिजनेसमैन राम लखन सिंह राठौर के पुत्र अभिषेक सिंह राठौर के साथ तय हुआ था. 9 फरवरी को वैवाहिक अनुष्ठान के पश्चात 10 फरवरी को विदाई समारोह का कार्यक्रम था. विदाई के लिए दूल्हे राजा हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने पहुंचे तो वहां लोगों का मजमा लग गया. दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने की चर्चा का पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. दूल्हा अभिषेक सिंह राठौड़ ने बताया कि हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने की उनकी इच्छा थी, इसलिए वह हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचे हैं.
दुल्हन विदा कराने आई दूल्हे की बहन ने बताया कि हम अपने भाई की शादी धूमधाम से करना चाहते थे. हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने की पूरी प्लानिंग पहले से ही थी. खासकर हेलीकॉप्टर को लेकर लोगों में अधिक कौतूहल दिखा. बता दे कि डालमऊ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने का यह पहला मामला था. हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई देखने के लिए क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. लोगों ने हेलीकॉप्टर के साथ मोबाइल से सेल्फी भी ली.
वैलेंटाइन वीक में चढ़ा इश्क का भूत, घर में अकेली प्रेमिका को चॉकलेट देने गया प्रेमी फिर…
ADVERTISEMENT