गाजीपुर में रेल कम रोड ब्रिज तैयार, इन दिन होगा फर्स्ट फेज का ट्रायल

विनय कुमार सिंह

• 05:28 PM • 27 Feb 2023

Ghazipur News: गाज़ीपुर में गंगा नदी पर बन रहे देश के बहुप्रतीक्षित रेल कम रोड ब्रिज के फर्स्ट फेज का काम लगभग पूरा किया जा…

UPTAK
follow google news

Ghazipur News: गाज़ीपुर में गंगा नदी पर बन रहे देश के बहुप्रतीक्षित रेल कम रोड ब्रिज के फर्स्ट फेज का काम लगभग पूरा किया जा चुका है. इस डबल डेकर पुल पर ऊपर रोड और बीच से ट्रेन और नीचे जल मार्ग चालू रहेगा. बता दें इस ब्रिज का निर्माण 14 सौ करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इस पुल में रेल की पटरियां दोनों तरफ बिछा दी गयी हैं और अब टेक्निकल टीम (CCF लखनऊ) ने इस पर आगामी 28 मार्च को फर्स्ट फेज का पहला ट्रायल किया जाएगा. यह ट्रायल दिलदारनगर गाज़ीपुर नए रेल रुट ताड़ीघाट (सोनवल) से रेल इंजिन चला कर गंगा नदी के ऊपर से इसी नए ब्रिज से गाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन तक किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...
इस दिन होगा फर्स्ट फेज का ट्रायल

इसके बाद 30 जून को ताड़ीघाट से गाज़ीपुर घाट तक का ट्रायल प्रस्तावित है, इस बीच ट्रायलों का दौर चलता रहेगा. सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) द्वारा निरीक्षण करने के बाद ट्रेन संचालन को जल्द ही हरी झंडी भी मिल जाएगी. इस बात की पुष्टि आरवीएनएल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सीपीएम) विकास चंद्रा ने की. उन्होंने कहा कि परियोजना का पहला चरण ताड़ीघाट (सोनवल) से सिटी रेलवे स्टेशन नई रेल लाइन पूर्ण हो चुका है. 28 मार्च को सीआरएस द्वारा ट्रायल डीजल इंजन चलाकर जल्द ही नई रेल लाइन की सौगात जनपद वासियों को मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि, ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना का पहला चरण ताड़ी घाट (सोनवल) से गाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन तक जाने वाली नई रेलवे लाइन की निगरानी दो जोन गोरखपुर और हाजीपुर करेगी. इसके लिए रेल विभाग की चेकिंग टीम की ओर से 28 मार्च की तिथि नियत की गई है. पहले चरण की परियोजना पूरी हो चुकी है. विकास चन्द्रा ने बताया है कि इस कार्य को तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पुल की परियोजना 3 जून 2016 को तय की थी. इसकी मंजूरी कैबिनेट कमेटी ऑफ इकनोमिक अफेयर्स ने इसकी मंजूरी दे दी थी. फिर सारी क्लियरेंस लेकर के 14 नवम्बर को पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया और आज ये इस स्थिति में पहुंच गया है कि ट्रेन दौड़ने के लिए तैयार हो गया है.

14 सौ करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

सीसीएफ द्वारा इसकी जांच के लिए 28 मार्च की डेट दी है और इसके पहले इसके सभी कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए हैं. ट्रैक लिंकिंग का काम हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से नए रूट पर विभिन्न तरह की ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके बाद से लोगों को अब दूसरे जगहों पर स्थित स्टेशनों पर ट्रेन से सफर शुरू करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. यही नहीं इसके चालू होने के बाद जिले की व्यापारिक और अन्य गतिविधियां बढ़ जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने के बाद रेल रूट को मुगलसराय से बाईपास करके हावड़ा से दिल्ली जाया जा सकता है. बाकी इस पुल को दिलदार नगर ताड़ीघाट से गाज़ीपुर सिटी और ताड़ीघाट से गाज़ीपुर घाट स्टेशन वाई डिजाइन बनाने में 14 सौ करोड़ का खर्च आएगा जो जिसमें पहला चरण ताड़ीघाट से सिटी स्टेशन तक 28 मार्च और दूसरा चरण ताड़ीघाट से गाज़ीपुर घाट स्टेशन तक 30 जून तक पूरा कर दिया जाएगा.

    follow whatsapp