क्रिकेट टीम बनाकर रातों रात महिला बनी करोड़पति, इस गेम ने बदली कांस्टेबल की पत्नी की किस्मत

आलमगीर

• 06:37 AM • 05 Dec 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के संतकबीर में एक पुलिसवाले की किस्मत रातों रात खुल गई. इस शख्स की पत्नी एक झटके में ही…

क्रिकेट टीम बनाकर रातों रात महिला बनी करोड़पति, इस गेम ने बदली कांस्टेबल की पत्नी की किस्मत

क्रिकेट टीम बनाकर रातों रात महिला बनी करोड़पति, इस गेम ने बदली कांस्टेबल की पत्नी की किस्मत

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के संतकबीर में एक पुलिसवाले की किस्मत रातों रात खुल गई. इस शख्स की पत्नी एक झटके में ही करोड़पति बन गई. दरअसल, कांस्टेबल देवेश मिश्र की पत्नी अर्चना ने रविवार को ऑनलाइन स्पोर्ट्स बेटिंग साइट पर आईपीएल की एक टीम बनाई. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इससे वो करोड़पति बन जाएंगी. जैसे ही नतीजा आया तो पता चला कि उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. यही नहीं, इसके अलावा उन्हें बोनस के रूप में एक आईफोन और रॉयल इनफील्ड बुलेट भी मिली है.

यह भी पढ़ें...

क्रिकेट टीम बनाकर रातों रात महिला बनी करोड़पति

बता दें कि उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के जिला कारागार के आरक्षी देवेश मिश्र की पत्नी अर्चना त्रिपाठी ने T20 ऑनलाइन क्रिकेट गेम में माई 11 सर्कल पर टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता, इसके अलावा उन्होंने बोनस के रूप में एक आईफोन और रायल इनफिल्ड बुलेट भी मिली है. जैसे ही यह खबर आस-पास के लोगों को लगी तो सभी उन्हें बधाई देने पहुंचने लगे. अर्चना ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि नसीब उनका इस कदर साथ देगा.अर्चना देवरिया की रहने वाली हैं. पति की पोस्टिंग इन दिनों संत कबीर नगर में है. इसलिए वो परिवार के साथ यहीं रह रही हैं.

अर्चना ने 2022 में आईपीएल जैसे मैचों में बेट लगाने की शुरुआत की और मामूली पैसे से हजारों की रकम जब अकाउंट में आई तो इस कदर हौसला बुलंद हुआ कि आज हौसले की उड़ान से करोड़पति बन गईं.

    follow whatsapp