Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की चर्चित SDM ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya Case) एक बार फिर से कोर्ट पहुंची हैं. प्रयागराज फैमिली कोर्ट में ज्योति मौर्य की तरफ से दाखिल तलाक की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. बता दें कि 18 अगस्त की सुनवाई में ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य पेश नहीं हुए थे. दोनों के वकीलों ने कोर्ट में माफी अर्ज़ी दाखिल की थी. वहीं आज आलोक मौर्या के वकील ज्योति मौर्या की तरफ से वाद का जवाब दाखिल करेंगे.
ADVERTISEMENT
ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच में हो जाएगा समौझता?
बता दें कि पिछली सुनवाई में जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्या की तरफ से दाखिल वाद की कॉपी मांगी थी. ज्योति मौर्या ने पति आलोक मौर्या से अलग होने के लिए फ़ैमिली कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की है. इससे पहले आलोक मौर्या ने ज्योति मौर्या के खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को वापस ले लिया था. कयास लगाए जा रहे है कि दोनों के बीच अब समझौता भी हो सकता है.
मामले में आया था नया मोड़
ज्योति मौर्य ने पति आलोक कुमार मौर्य से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. गौतलब है कि प्रयागराज के चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया था जब पति आलोक ने अपनी शिकायतों को वापस ले लिया था. दरअसल, पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच संबंधों में दरार आ गई थी.
ज्योति मौर्य पर लगे थे आरोप
आलोक ने ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी सन 2010 में हुई थी और 2015 में ज्योति एसडीएम पद के लिए चयनित की गई थीं. ज्योति और आलोक की दो जुड़वा बेटियां भी हैं.
ADVERTISEMENT