उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर इलाके में हाई स्कूल की परीक्षा में फेल होने के चलते एक छात्रा ने शुक्रवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
जैतीपुर के थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि थाना अंतर्गत बैंसला बैसली गांव में रहने वाली छात्रा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की पिछले शनिवार को घोषित हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हो गई थी.
मिश्रा ने बताया कि आज सुबह उसने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान 16 साल की वर्षा के रूप में की गई.
छात्रा के परिजनों के हवाले से थाना प्रभारी ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद से ही वर्षा काफी उदास रहती थी और आज सुबह उसने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वर्षा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएगौतमबुद्ध नगर जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने की आत्महत्या
ADVERTISEMENT