नोएडा की ओमेक्स सिटी में महिला से बदसलूकी के बाद गिरफ्तार हुआ श्रीकांत त्यागी गुरुवार शाम जेल से छूट गया. श्रीकांत त्यागी जेल से छूटने के बाद ओमेक्स सिटी स्थित अपने घर पहुंचा. वहीं ओमेक्स सोसाइटी पहुंचते ही श्रीकांत त्यागी का परिवार और समर्थकों ने उसका जोरदार स्वागत किया. वहीं यूपीतक से बात करते हुए श्रीकांत त्यागी ने अपने उपर लगे आरोपों को एक षडयंत्र बताया.
ADVERTISEMENT
श्रीकांत त्यागी ने कहा कि समाज सर्वोपरि है. समाज के जिन लोगों के लिए हमने काम किया था, उन लोगों ने मेरा साथ दिया. अब उनका साथ देना मेरे लिए भगवान का साथ देने के बराबर है.
महिला से अभद्रता के वीडियो पर श्रीकांत त्यागी ने कहा कि सामने वाले ने चाहे शराब पी रखी हो या गाली दे रहा हो, हमें उनसे अभद्रता नहीं करनी चाहिए. इसके लिए हम क्षमा मांगते हैं. त्यागी ने आगे कहा कि मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए कुछ लोगों ने ये षडयंत्र रचा. श्रीकांत त्यागी ने आरोप लगाया कि डॉ. महेश शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल और विधायक अतुल गर्ग ने समाज में हमारी छवि को एक गुंडे की तरह दिखाने का काम किया है. त्यागी ने आरोप लगाया कि ये लोग भ्रष्टाचारी हैं और सरकार का हिस्सा भी हैं.
श्रीकांत त्यागी ने कहा कि जल्द ही हमारा समाज बैठक करके एक बड़ा फैसला लेगा. भाजपा से अपने रिश्ते पर श्रीकांत त्यागी ने कहा कि उन्होंने तो मना कर दिया है वह हमारे नेता नहीं है. भाजपा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार करने को लेकर श्रीकांत त्यागी ने कहा इसपर अभी कुछ नहीं कहना है.
बता दें कि 17 अक्टूबर को श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. बाद में कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी. दरअसल सोशल मीडिया पर श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाली एक महिला के साथ गालीगलौज कर रहा था. वायरल होने के बाद मामला काफी चर्चित हो गया था. बाद में पुलिस ने कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद त्यागी को गिरफ्तार कर लिया था.
जेल से रिहाई के बाद घर पहुंचा श्रीकांत त्यागी, पत्नी-समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
ADVERTISEMENT