यूरिया कंटेनर के बीच छिपाकर ले जा रहे थे 3 करोड़ रुपए का गांजा, पुलिस मे ऐसे पकड़ा

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध नशे की खेप बरामद किया है. साथ ही…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध नशे की खेप बरामद किया है. साथ ही 5 अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर उड़ीसा से मध्यप्रदेश के रास्ते ट्रक में यूरिया कंटेनर के बीचोबीच रखकर बांदा सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे. लेकिन पुलिस ने उससे पहले धर दबोचा, इनके कब्जे से 6 कुंतल 20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है. जिसकी अनुमानित कीमत बाजार में 3 करोड़ से ज्यादा है. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी ने पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है, साथ ही पकड़े गए आरोपियों की संपत्ति जपत करने के आदेश दिए हैं, एसपी का कहना है कि इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

620 किलो अवैध गांजा बरामद

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग उड़ीसा से मध्यप्रदेश के जंगलों के रास्ते ट्रक में अवैध नशे की खेप लेकर बेचने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही एसपी ने एसओजी और थाना पुलिस को घेराबंदी करने के आदेश दिए. पुलिस ने गिरवां थाना क्षेत्र के पतौरा मोड़ के पास बिक्री करने की योजना बना रहे थे, उसी दौरान धर दबोचा. पुलिस ने मौके से 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 620 किलोग्राम अवैध गांजा जो ट्रक में यूरिया कंटेनर के बीच लेकर बेचने के लिए रखा था. उसे बरामद किया है. इसकी कीमत 3 करोड़ से ज्यादा है. पकड़े गए आरोपियों में एक झांसी, एक अलीगढ़, एक हमीरपुर और दो बांदा के रहने वाले हैं, इनके खिलाफ पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, ‘एसओजी और गिरवां थाना की पुलिस ने पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 3 करोड़ का गांजा बरामद हुआ है. बांदा के इतिहास में मादक पदार्थो की तस्करी की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. पकड़े गए आरोपी उड़ीसा से बांदा के आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे. इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत संपति की जप्त किया जाएगा, इन्होंने जो अवैध रूप से कमाया गया होगा. पुलिस टीम को मेरी तर्ज से 50 हजार का इनाम दिया जाएगा, साथ ही इन्हें जेल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp