सीतापुर (Sitapur News) जिले में आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक दंपत्ति समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गये.
ADVERTISEMENT
प्रशासन के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पीएल मौर्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना ग्राम सेमरा नगरौली में हुई, जहां खेतों में धान की रोपाई कर रहे संपत (32) और उसकी पत्नी भूला देवी (30) की मौत हो गई और तीन अन्य मजदूर बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए.
एसडीएम ने बताया कि एक अन्य घटना गांव केवलपुरवा में हुई, जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े संजय (35) और उसकी बेटी शालिनी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.
इस हादसे में संजय की मौत हो गई जबकि बेटी घायल हो गई. उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की तीसरी घटना सीपतपुर गांव में हुई, जिसमें 12 वर्षीय वीरेंद्र सहित तीन लोग घायल हो गए.
मौर्य ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-
बलिया और फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत
ADVERTISEMENT