Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से रेलवे के इतिहास में अजब-गजब कारनामा सामने आया है. लखनऊ– गोरखपुर रेलखंड के बुढ़वल स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ड्राइवर ने 12 घंटे ड्यूटी होने पर ट्रेन खड़ी कर दी. 3 घंटे से अधिक समय बीतने पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा. इस बीच आरपीएफ, जीआरपी, स्टेशन अधीक्षक समेत सभी स्टाफ मूक दर्शक बने रहे. वहीं लखनऊ से ड्राइवर के आने पर ट्रेनें रवाना की गईं.
ADVERTISEMENT
बाराबंकी जिले में लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेन चालकों का एक नया कारनामा समाने आया है. यहां दो ट्रेन के ड्राइवर 12 घंटे ड्यूटी टाइम पूरा होने पर रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी खड़ी छोड़ कर चले गए. इसके चलते सहरसा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 3 घंटे 40 मिनट और बरौनी से लखनऊ जा रही ट्रेन 1 घंटा 41 मिनट तक बुढ़वल स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक ने यात्रियों की समस्या पर फोन उठाना बंद कर दिया. यात्रियों के जोरदार हंगामे पर रेलवे विभाग ने आनन-फानन में दूसरे चालकों को लखनऊ से बुढ़वल बुलाया, जिसके बाद ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया.
यात्रियों का हंगामा, रेलवे अधिकारियों ने बंद किया फोन
जानकारी के अनुसार, लखनऊ-गोरखपुर रेलखंड के बुढ़वल रेलवे स्टेशन से गुजर रही दो एक्सप्रेस ट्रेनों के चालक और गार्डों ने ट्रेनें आगे ले जाने से मना कर दिया. इस बीच ट्रेनों में सवार यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इससे आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस, स्टेशन अधीक्षक और स्टाॅफ पूरी तरह से मुक दर्शक बने रहे.
12 घंटे ड्यूटी के बाद ट्रेन छोड़ कर भाग गए ड्राइवर और गार्ड
गोंडा आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजमेर सिंह यादव ने बताया कि सहरसा बिहार से चलकर नई दिल्ली जा रही ट्रेन बुधवार दोपहर 1:15 पर बुढ़वल स्टेशन पर पहुंची थी. इसके चालक और गार्ड ने ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर तीन और चार के बीच खड़ा कर दिया. इस पर यात्रियों ने हंगामा शुरु कर दिया. इस ट्रेन के चालक और गार्ड का कहना था कि उनकी 12 घंटे की ड्यूटी है और यह अवधि पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी नियंत्रण कक्ष लखनऊ को बताई गई. इस पर ट्रेन के चालक और गार्ड लखनऊ से बुढ़वल लाए गए और सहरसा से नई दिल्ली के लिए 4:50 बजे लेकर रवाना हुए. इस तरह से यह ट्रेन 3 घंटे 40 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही.
इसी स्टेशन पर बरौनी से लखनऊ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के चालक और गार्ड ने भी यही कहानी दोहरा दी. इन दोनों ने भी स्टेशन अधीक्षक को बताया कि उनकी 12 घंटे की ड्यूटी पूरी हो चुकी है और वह अब आगे ट्रेन को लेकर नहीं जा सकते हैं. यह ट्रेन शाम 4:04 बजे यहां पर पहुंची थी. इस ट्रेन के दूसरे चालक और गार्ड को लखनऊ से बुलाया गया, जिसके बाद 5:46 पर आगे के लिए रवाना किया गया. इन हालातों में यह ट्रेन 1 घंटा 41 मिनट तक बुढ़वल स्टेशन पर खड़ी रही.
बुढ़वल स्टेशन के जीआरपी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि सहरसा से दिल्ली जा रही नान स्टॉप ट्रेन के ड्राइवर 12 घंटे ड्यूटी समय पूरा होने पर छोड़ कर चले गए. वहीं शाम 4 बजे बरौनी से लखनऊ जा रही बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन भी खड़ी हो गई थी. इस ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने ड्यूटी पूरी होना बात कर ट्रेन छोड़ कर चले गए थे. गाड़ी के लेट होने पर यात्रियों ने करीब 20 मिनट हांगमा किया था, जिनको समझा बुझा कर शांत कराया गया. कंट्रोल चेंज होने के बाद ये ट्रेन भी रवाना हो गईं.
ADVERTISEMENT