Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूक्रेन की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह तीन महीने पहले ससुराल आई थी और पति व बच्चों के साथ रहती थी. महिला लखनऊ के आशियाना इलाके में रहती थी. उसकी पहचान ओक्साना ममचर के रूप में हुई है.
ADVERTISEMENT
यूक्रेन से आई थी महिला
पुलिस ने बताया कि महिला यूक्रेन की रहने वाली है और लखनऊ (Lucknow News) के आशियाना के सेक्टर-I स्थित घर में फांसी लगाकर जान दी है. वो तीन महीने पहले अपनी ससुराल आई थी. परिवार में पति और एक बच्चा है, उन्हीं के साथ वो रह रही थी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..
वहीं इल घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच के साथ ही परिजनों से पूछताछ कर रही है. महिला ने किस वजह से ये खौफनाक कदम उठाया, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT