UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम में गर्मी ने दस्तक दे दी है. सुबह की शुरूआत जहां तेज धूप के साथ हो रही है, वहीं रात के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है. बीते 13 मार्च को हुई बारिश के बाद तापमान में हल्की गिरावट जरूर देखने को मिली थी. हालांकि आज यानी 15 मार्च को मौसम बिल्कुल सामान्य बना हुआ है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने आगामी दिनों में बारिश की संभावना जाहिर की है. IMD के अनुसार, 19 और 20 मार्च को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
19 और 20 मार्च को हो सकती है बारिश
बता दें कि आज यानी 15 मार्च को दिन की शुरूआत तेज खिलखिलाती धूप के साथ हुई है. ऐसे में आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. इसके साथ ही 16 मार्च को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. इस दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहने के आसार हैं. IMD ने 19 और 20 मार्च को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना जारी की है.
ऐसा रहेगा आज यूपी के 7 प्रमुख जिलों का मौसम
लखनऊ:
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तामपान 16 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
वाराणसी:
मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में शुक्रवार को न्यूनतम तामपान 16 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
प्रयागराज:
मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज में शुक्रवार को न्यूनतम तामपान 16 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
कानपुर:
IMD के अनुसार, कानपुर में आज न्यूनतम तामपान 14 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
मेरठ:
मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में शुक्रवार को न्यूनतम तामपान 13 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
अलीगढ़:
IMD के अनुसार, अलीगढ़ में आज न्यूनतम तामपान 14 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
नोएडा:
मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को नोएडा में न्यूनतम तामपान 13 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
ADVERTISEMENT