सीमा हैदर जैसे ही उज्बेकिस्तान की दिलबर कर रही थी भारत में एंट्री पर पकड़ी गई, ये है कहानी

अमितेश त्रिपाठी

• 03:18 PM • 15 Aug 2023

Uttar Pradesh News: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़े भारत के सचिन और पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़े भारत के सचिन और पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर (Seema Haider) की लव स्टोरी के चर्चे दोनों ही देशों में खूब हैं. सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश की थी. सीमा हैदर की ही तरह नेपाल बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश कर रही एक उजबेकिस्तानी महिला को महराजगंज पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

सुरक्षा एजेंसियों ने की पूछताछ

बता दें किफर्जी आधार कार्ड दिखाकर नेपाल से भारत में प्रवेश का प्रयास कर रही उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया गया है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने उसे सोनौली सीमा पर पकड़ा. जांच में उसका पासपोर्ट व वीजा वैध मिला, लेकिन आधार कार्ड पर नाम व पता अलग था. सोनौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला से आईबी,रॉ,एलआइयू,एसएसबी और पुलिस के जवानों ने पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है.

इंडो-नेपाल बॉर्डर से पकड़ी गई ‘दिलबर’

इंडो-नेपाल सरहद पर पकड़ी गई महिला ने अपना नाम “दिलबर राखिमोवा” और पता उज्बेकिस्तान बताया है. गौरतलब है कि सीमा हैदर मामले में चूक होने के बाद बॉर्डर की सुरक्षा और कड़ी हो गई है. सोनौली सीमा से इसके पहले भी तमाम उज्बेकिस्तानी महिलाएं पकड़ी गई हैं, जो महराजगंज जेल में सजा काट रही हैं. इसके बावजूद इसके घुसपैठ रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए महराजगंज के डिप्टी एसपी आभा सिंह ने बताया कि, ‘भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली सीमा से एसएसबी पुलिस आव्रजन के सहयोग से एक विदेशी महिला पकड़ी गई है. इसके पास से कूटरचित दस्तावेज बरामद हुए हैं. ये महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. सोनौली थाने में मुकदमा दर्ज कर इसे जेल भेजा जा रहा है.’

अवैध तरीके से सीमा ने किया था भारत में प्रवेश

बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी 30 वर्षीय सीमा हैदर 13 मई को अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गई थी. सीमा हैदर को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर चार जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था और सचिन को अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके के एक घर में रह रहे हैं.

    follow whatsapp