नाना पाटेकर ने मुझे सच में थप्पड़ मारा…बनारस में किशोर के बयान से कहानी में आया ट्विस्ट

रोशन जायसवाल

• 09:58 AM • 16 Nov 2023

बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक किशोर के सिर पर हाथ मारते हुए दिख रहे हैं….

UPTAK
follow google news

Nana Patekar News: बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक किशोर के सिर पर हाथ मारते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद फिल्मकार अनिल शर्मा ने कहा था कि नाना पाटेकर ने किशोर को मारा नहीं था, बल्कि यह उनकी आगामी फिल्म ‘जर्नी’ का एक सीन है. मगर यूपी तक के कैमरे पर सामने आकर राज सोनकर नामक यूवक ने इस मामले में नया ट्विस्ट ला दिया है. बता दें कि राज सोनकर वही किशोर है, जिसे नाना पाटेकर ने मारा था. खबर में आगे जानिए राज सोनकर ने क्या-क्या बताया?

यह भी पढ़ें...

राज सोनकर ने कहा, “मैं वही किशोर हूं जिसे थप्पड़ पड़ा था. मैं स्नान करने गया था, मैंने देखा कि वहां शूटिंग चल रही है. मैंने वेट किया…वो (नाना पाटेकर) आए उन्होंने मुझे फोटो नहीं दिया और मारकर भगा दिया. यह कोई फिल्म का सीन नहीं था, मुझे कोई रोल नहीं मिला था. इस घटना से मेरी बहुत बेइज्जती हुई है.”

क्या नाना पाटेकर ने बाद में राज को बुलाया था?

इस सवाल के जवाब में राज ने कहा, “नहीं उन्होंने मुझे नहीं बुलाया था. मार खाने के बाद मैं वहां से चला गया था. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. अब मैं क्या उन्हें सेलिब्रटी मानूंगा उन्होंने मार तो दिया ही मुझे.”

फिल्म निर्देशक ने क्या बताया था?

फिल्म निर्देश अनिल शर्मा ने कहा, “फिल्म में पाटेकर डिमेंशिया के मरीज का किरदार निभा रहे हैं. वह मानसिक रूप से परेशान हैं और व्यक्ति उनकी तस्वीर लेने आता है. उस समय हमारे आसपास कई लोग थे जो शूटिंग देखने आए थे. मुझे लगता है कि किसी ने एक हिस्सा रिकॉर्ड कर लिया जो वास्तव में फिल्म के एक दृश्य का हिस्सा था.’’

 

    follow whatsapp