ADVERTISEMENT
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लोग तैयारियां कर रहे हैं.
सरकार लोगों को कोरोना नियमों के पालन के साथ सेलिब्रेशन करने की अपील कर रही है.
इस बीच, वाराणसी के भैरवनाथ इलाके के एक बेकरी शॉप ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का एक अनोखा तरीका निकाला है.
इस शॉप पर न्यू ईयर का केक कोरोना के प्रति जागरूकता वाले संदेशों से पटा पड़ा है.
किसी केक पर मास्क की जरूरत को जरूरी बताया गया तो किसी पर दो गज की दूरी के साथ नए साल के जश्न को मनाने का संदेश दिया गया है.
केक खरीदने पहुंची नीतिका बताती हैं कि कोरोना के प्रति जागरूकता वाले केक काफी ठीक है, इस तरीके के केक लेकर घर पर ही सेलिब्रेट कर रह रहे हैं.
बेकरी दुकानदार प्रिंस गुप्ता ने बताया कि ओमिक्रॉन के खतरे और बाजार की डिमांड के मुताबिक स्पेशल केक न्यू ईयर पर तैयार किया गया है.
ADVERTISEMENT