ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को ट्वीट कर लिखा, “काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण. हमारा प्रयास है कि इस पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा तैयार किया जाए.”
इसके बाद पीएम मोदी और सीएम योगी बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे.
यहां पहुंचकर पीएम ने ट्वीट किया, “अगला पड़ाव…बनारस स्टेशन. हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं.”
बता दें कि पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन देर रात 1 बजे के बाद पहुंचे थे. एक तस्वीर में उनकी पीछे लगी घड़ी में उस वक्त समय 1 बजकर 13 मिनट हो रहा था.
ADVERTISEMENT