ADVERTISEMENT
देव दीपावली जैसे पर्व को भव्य बनाने और काशी कॉरिडोर के निर्माण के बाद वाराणसी के पर्यटन में एक और अध्याय जुड़ने वाला है
आपको बता दें कि ‘दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज (River Cruise) यात्रा’ की शुरुआत जनवरी 2023 से वाराणसी से होने वाली है.
वाराणसी (Varanasi) से डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) तक की यह यात्रा करीब 50 दिनों में तय होगी.
सबसे लंबी यात्रा कराने के लिए तैयार क्रूज ‘गंगा विलास’ भारत में निर्मित पहली रिवर शिप है.
गंगा विलास क्रूज की लंबाई 62.5 मीटर, चौड़ाई 12.8 मीटर, ड्राफ्ट 1.35 मीटर है.
इसमें कुल 18 सुइट्स होंगे. पूरी तरह से भारत में निर्मित ये शिप काशी के घाटों से अपनी यात्रा की शुरुआत करेगी.
नदी में ये यात्रा कुल 3200 किलोमीटर की होगी. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भौगोलिक स्थितियों से गुजरने वाली ये यात्रा जल यात्रा के रोमांच का अनुभव कराएगी.
ADVERTISEMENT