IIT-BHU की छात्रा के साथ कैंपस में हुई थी गैंगरेप की वारदात, 60 दिन बाद सभी आरोपी अरेस्ट

रोशन जायसवाल

31 Dec 2023 (अपडेटेड: 01 Jan 2024, 05:10 AM)

IIT-BHU की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घटना के करीब 60 दिन बाद तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

UPTAK
follow google news

Varanasi News: आईआईटी-बीएचयू की छात्रा के साथ करीब 2 महीने पहले कैंपस में ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. बुलेट पर आए तीन लड़कों ने छात्रा को गन पॉइंट पर लेकर उसके कपड़े उतरवाए थे और अश्लील वीडियो बनाई थी. अब इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है. बता दें कि घटना के करीब 60 दिन बाद पुलिस के हत्थे आरोपी चढ़े हैं. इस घटना को लेकर कई दिनों तक बीएचयू में छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इस घटना के सामने आने के बाद वाराणसी और बीएचयू की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए थे. 

यह भी पढ़ें...

60 दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया था. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही थी. मगर पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही थी. पुलिस ने इस केस के खुलासे के लिए क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले. अब घटना के 60 दिन बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. 

पकड़े गए सभी आरोपी वाराणसी के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने घटना में शामिल बुलेट को भी बरामद कर लिया है. आरोपियों के नाम कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल हैं. इन तीनों में से कोई भी बीएचयू का छात्र नहीं है. 

क्या था मामला?

दरअसल ये घटना 2 नवंबर की है. पीड़ित छात्रा द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के मुताबिक, छात्रा टहलने के लिए जा रही थी. रास्ते में उसे उसका दोस्त मिला. कर्मन बाबा मंदिर के पास बुलेट पर 3 लड़के आए. छात्रा के मुताबिक, उन लड़कों ने बाइक को रोक लिया और उसे खड़ा कर दिया. उन तीनों ने उसे और उसके दोस्त को अलग कर दिया. वह उसे एक कोने में ले गए. 

इसके बाद तीनों आरोपियों ने छात्रा को किस किया और उसके साथ अश्लील हरकतें की. फिर छात्रा के कपड़े उतार दिए और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इस दौरान जब छात्रा मदद के लिए चिल्लाई तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने छात्रा से उसका फोन नंबर भी लिया. इस दौरान आरोपियों ने छात्रा को करीब 10 से 15 मिनट तक अपने पास ही रखा. इसके बाद छात्रा भागते हुए अपने प्रोफेसर के घर चली गई. इस दौरान भी आरोपियों ने छात्रा का पीछा किया.

    follow whatsapp