वाराणसी: पुलवामा के शहीदों की याद में 12 फरवरी को रक्तदान शिविर का बिरला अस्पताल में आयोजन

यूपी तक

• 10:48 AM • 11 Feb 2023

4 साल पहले 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों की याद में…

UPTAK
follow google news

4 साल पहले 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों की याद में वाराणसी में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

इस रक्तदान शिविर का आयोजन बनारसी इश्क फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से मछोदरी स्थित राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल में होगा. 12 फरवरी, रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा.

बनारसी इश्क फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से वाराणसी और आसपास जिले के लोगों को रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

ट्रस्ट की ओर से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर रक्तदान शिविर के आयोजन की जानकारी और पोस्टर शेयर किया जा रहा है और लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

वहीं, ट्रस्ट के अध्यक्ष रोहित कुमार साहनी ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सपूतों की याद में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके जरिए युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक करने की भी कोशिश है.

    follow whatsapp