ज्ञानवापी: जिस जगह शिवलिंग मिलने का किया गया दावा, पुरानी तस्वीर में उसे अंदर से देखिए

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में लगातार तीसरे दिन 16 मई, सोमवार को सर्वे-वीडियोग्राफी की कार्यवाही का कार्य संपन्न हुआ. सर्वे खत्म होने के बाद…

UPTAK
follow google news

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में लगातार तीसरे दिन 16 मई, सोमवार को सर्वे-वीडियोग्राफी की कार्यवाही का कार्य संपन्न हुआ. सर्वे खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन की ओर से कुएं में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया. जिसके बाद वह इसके प्रोटेक्शन की मांग को लेकर कोर्ट पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

इसके बाद सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर ने डीएम को उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील करने का आदेश दिया. साथ ही कोर्ट ने सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

इस बीच जिस स्थान पर कथित तौर पर शिवलिंग मिला है, वहां की एक पुरानी तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर 90 के दशक की बताई जा रही है. तस्वीर में एक तलाब दिख रहा है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यहीं पर शिवलिंग मिला है.

वहीं एक दूसरी तस्वीर में नंदी दिख रही है, जिसपर दावा किया गया है कि आज सर्वे की कार्यवाही में मिले शिवलिंग की ओर इस नंदी का मुख मिला.

मुस्लिम पक्ष का क्या है दावा?

मीडिया से बातचीत के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा, “शिवलिंग नहीं मिला है. सर्वे की कार्रवाई खत्म हो गई है. यह अदालत तय करेगी कि शिवलिंग मिला है या नहीं. प्रतिवादी पक्ष ने कमीशन की कार्रवाई का पूरा सहयोग किया.”

ज्ञानवापी मस्जिद प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब स्थित है. गौरतलब है कि विश्व वैदिक सनातन संघ के पदाधिकारी जितेंद्र सिंह विसेन के नेतृत्व में राखी सिंह तथा अन्य ने अगस्त 2021 में अदालत में एक वाद दायर कर श्रंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन और अन्य देवी-देवताओं के विग्रहों की सुरक्षा की मांग की थी. स्थानीय अदालत मूर्तियों के सामने दैनिक प्रार्थना की अनुमति की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है.

ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग? हिंदू पक्ष की मांग- वजू करने पर लगे रोक, कोर्ट ने दिया ये आदेश

    follow whatsapp