Varanasi News: आज कल हर यूट्यूबर जल्दी से जल्दी फेमस होना चाहता है. इसके लिए वह विवादित वीडियो भी बना देता है. मगर कभी-कभी उन चक्करों में आकर यूट्यूबर फंस भी जाता है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सामने आया है. यहां यूट्यूबर अमित मौर्य ने मां दुर्गा के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करके हुए एक वीडियो बनाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT
जैसे ही काशी के लोगों ने ये वीडियो देखा, लोग भड़क उठे. आम लोगों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यूट्यूबर अमित मौर्य को घर से बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसे नजदीकी पुलिस चौकी में ले गए. हिंदू संगठनों द्वारा अमित मौर्य के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर दी गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए, उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया है. बता दें कि अमित मौर्य का विवादों से पुराना नाता रहा है. उसके खिलाफ रंगदारी और जबरन वसूली के मामले में भी केस दर्ज हो चुका है,
मां दुर्गा को लेकर अशोभनीय भाषा का किया इस्तेमाल
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अमित मौर्य यूट्यूब पर वीडियो बनाता है. इस दौरान उसने एक वीडियो मां दुर्गा को लेकर बनाई. इस वीडियो में उसने मां दुर्गा को लेकर काफी अशोभनीय और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. बताया जा रहा है कि इस तरह की वीडियो ये पहले भी बनाता था. इस तरह से ये अपना नाम करना चाहता था. मगर इसे अंदाजा नहीं था कि लोग इसकी ये हरकतें पहले भी देख चुके थे.
बताया जा रहा है कि जैसे ही इसकी मां दुर्गा को लेकर बनाई गई वीडियो वायरल हुई, लोग भड़क गए. काफी संख्या में लोग अमित मौर्य के घर पहुंचे और आरोपी को पीट-पीटकर अपना साथ थाने ले आए. बताया जा रहा है कि इस दौरान गुस्साई भीड़ ने आरोपी के चेहरे पर कालिख भी पोती. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है,
ADVERTISEMENT